Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowआवासीय कॉलोनी क्षेत्र में शाम ढले दिखाई दिया तेंदुआ

आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में शाम ढले दिखाई दिया तेंदुआ

बिल्वकेश्वर कॉलोनी में जंगली हाथी की बढ़ी गतिविधियां

हरिद्वार 18 अगस्त (कुल भूषण शर्मा)
वन विभाग कार्यालय से सटी आवासीय कालोनी हरिद्वार सहकारी समिति लि0 बिल्वकेष्वर कालोनी मंे विगत कुछ दिनो से जंगली हाथी व तेंदुए की आवाजाही तेज हो गयी ह।ै पिछले कुछ दिनो से कालोनी के आवसीय क्षेत्र में जंगली हाथी रोज देर रात को सडक पर घुमता हुआ दिखायी दे रहा है जिसकी विडियो भी कालोनी में वायरल हो रही है पिछले कुछ दिनो से रात में हो रही बरसात के दौरान यह जंगली हाथी आवसीय परिसर की सडक व उससे लगी जगंल की सीमा से होते हुए कालोनी में आकर घुम रहा है जिससे लोगो में सुरक्षा को लेकर अषांका का वातावरण बना हुआ है।विदित हो कि कुछ दिनो पूर्व जंगली हाथी ने कालोनी में घरो के बाहर खडी गाडियो को छति पहुचायी थी तथा कालोनी के उत्सव भवन की बाउण्डी के कुछ भाग को भी तोड दिया था। जिस को लेकर कालोनी के निवासियो व पद्वाधिकारियो ने वन विभाग के अधिकारियो को अवगत कराया था ।
इसके साथ ही दो दिन पहले षाम के समय एक निर्माणधीन मकान की दीवार पर तेंदूआ बैठा हुआ दिखायी दिया पिछले कुछ समय से जंगली हाथी व तेदुंए की आवाजाही तेज होने के चलते क्षेत्रवासियो में सुरक्षा को लेकर भय का वातारण बना हुआ है

विदित हो की वन क्षेत्र होने के चलते प्राय: जंगली जानवरो की आवाजाही कालोनी परिसर व वन विभाग तथा राजाजी पार्क कार्यालय व आवसीय कालोनी से लगे क्षेत्र में लगी रहती है ऐसे में वन विभाग व राजाजी पार्क के अधिकारियो को सम्पूर्ण मामले का संज्ञान ले सुरक्षा की दृश्टि सेउचित कदम उठाने चाहिए जिससे की किसी भी प्रकार की हानि को होने से समय रहते रोका जा सके।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments