Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowजनपदों के कृषकों की आय बढ़ाने के लिए डीएम ने कृषक...

जनपदों के कृषकों की आय बढ़ाने के लिए डीएम ने कृषक उत्पादकता संगठनों के गठन के दिये निर्देश

(विजय आहूजा) रूद्रपुर- जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे कृषक उत्पादकता संगठन के गठन हेतु जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा केन्द्रीय योजना के अन्तर्गत 2019-20 से 2023-24 तक 05 वर्षो मे पूरे देश मे 10 हजार कृषक उत्पादक संगठन बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया जनपद मे योजना के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु प्रथम चरण मे 02 क्लस्टरो का चयन कर शीघ्र कृषक उत्पादकता संगठनो का गठन किया जाए ताकि जनपद के कृषको की आय दोगुनी की जा सके।

उन्होने कहा इस कार्य का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कृषक जो भी कार्य करना चाहते है, अपना संगठन बना सकते है। उन्होने कहा संगठन से जुडे सभी कृषको को मार्केटिंग से सम्बन्धित सुविधाएं भी दी जायेंगी। उन्होने बताया इस संगठन मे जो सदस्य होंगे वे अपना अंशदान भी जमा करेंगे, इस अंशदान के आधार पर जब वे अपना कार्य बढायेंगे, उनके कृषक उत्पादक संगठनो को बैंको द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र को बांसमती व फ्रोजन वेजीटेबल एक्सपोर्ट जोन के रूप मे विकसित किया जाए ताकि इस क्षेत्र के किसानो की आय बढ सके।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक राजीव प्रियदर्शी द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने बताया एफपीओ के गठन एवं उनके कार्यकलापो मे कठिनाईयो को दूर करने के लिए जिला स्तर पर माॅनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। उन्होने बताया इस योजना की माॅनिटरिंग जिला स्तर, राज्य स्तर व केन्द्रीय स्तर पर लगातार की जायेगी ताकि आने वाले समय पर जनपद मे अन्य क्षेत्रो मे भी क्लस्टरो को विभिन्न उत्पादो हेतु विकसित किया जा सके। उन्होने बताया एफपीओ को कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर आदि कृषि यंत्रो की बडी खरीद पर 20 प्रतिशत धनराशि अपनी जमा करते हुए 80 प्रतिशत धनराशि बैंको के माध्यम से छूट के आधार पर दी जायेगी।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीसी धामी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments