Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowसुरक्षा प्रबंधों को लेकर इंडेन बॉटलिंग प्लांट में हुआ मॉक ड्रिल

सुरक्षा प्रबंधों को लेकर इंडेन बॉटलिंग प्लांट में हुआ मॉक ड्रिल

हरिद्वार 18 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) मंगलवार को अचानक इण्डेन बॉटलिंग गैस प्लांट बहादराबाद में एल0पी0जी0 गैस लिकेज के कारण आग लग गई, जिसके कारण प्लांट में आपातकालीन सायरन की आवाज गूंजने लगी और प्लांट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल हो गया जिससे प्लांट को तुरन्त बन्द कर दिया गया। प्लांट कर्मचारियों में टीम के प्रमुख दीपक कुमार ने तुरंत प्लांट हैड डी0जी0एन0 अषोक कुमार को सूचना दी और प्रतिरोधक टीम,सहायक टीम,बचाव टीम अपने अपने संसाधनों से लैस होकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी। डी0जी0एम0 अषोक कुमार द्वारा जिला प्रषासन की ओर से रेड क्रास सचिव डा0 नरेष चौधरी,फायर ब्रिगेड प्रभारी षिषुपाल सिंह नेगी,सी0आई0एस0एफ0,गेल को भी तुरंत सूचना दी गई जिसके उपरान्त डा0 नरेष चौधरी के नेतृत्व में सभी टीम के सदस्यों ने बॉटलिंग गैस प्लांट पहुंचकर प्लांट की टीम जो आग पर काबू पाने की कोषिष कर रही थी, सहयोग कर आग को बुझाने में सहायता की और गैस लिकेज को भी तुरन्त बन्द करवाया।

उक्त घटना में चार कर्मचारी घायल हो गये जिनको रेडक्रास की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।। जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी सी0 रविषंकर ने स्पश्ट रूप से सभी इण्डस्ट्री, बॉटलिंग गैस प्लांट, आयल डिपो के अधिकारियों को निर्देष दिये हुये हैं कि समय समय पर अपनी अपनी आन्तरिक सुरक्षा एवं बाह्य सुरक्षा को परखने के लिए मॉक ड्रिल करते रहना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे समय रहते हुये इस प्रकार की आपदाओं से बचा जा सके एवं सम्बन्धित उपकरणों तथा संसाधनों की जांच भी हो सके कि वे सभी उपकरण दैविक एवं मानवजनित आपदाओं से निपटने हेतु ठीक है अथवा नहीं। इसी क्रम में इण्डियन रेड क्रास के तत्वाधान में उक्त मॉक अभ्यास किया गया।। मॉक ड्रिल के बाद टीम विषेशज्ञों द्वारा सभी टीम के सदस्यों को उनकी कमियों को अवगत कराते हुये भविश्य में सुधार की अपेक्षा की गई तथा उनके द्वारा सही समय पर किये गये

आपदा बचाव कार्यों की विशेष रूप से सराहना भी की गई। मॉक अभ्यास में इण्डेन बॉटलिंग गैस प्लांट के डी0जी0एम0 अषोक कुमार,डी0एस0ओ0 दीपक कुमार,प्रतिरोधक टीम के प्रमुख विनोद कुमार राजपूत, सहायक टीम के प्रमुख पुश्पेन्दर सिंह बचाव टीम के प्रमुख कुलवंत सिंह,रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चौधरी,फायर ब्रिगेड प्रभारी षिषुपाल ंिसह नेगी,सी0आई0एस0एफ से विपिन षर्मा,गेल से आषीष ंिसंह की अपनी अपनी टीम के सदस्यों के साथ सक्रिय सहभागिता रही। अन्त में गैस प्लांट के अधिकारियांे कर्मचारियों को काविड-19 कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम तथा डेंगू से भी बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चौधरी द्वारा दी गई। मॉक अभ्यास के दौरान कोविड-19 के दिषा-निर्देषों का पालन किया गया। अन्त में मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियांे,कर्मचारियों को डी0जी0एम0 अषोक कुमार धन्यवाद ज्ञापित किया।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments