रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में हो रही भारी वारिस से भीरी-परकंडी मोटर मार्ग विगत एक सप्ताह से परकंडी के पास बंद हो गया था । मार्ग अभी भी भारी वाहनो के लिये नहीं खोला जा सका । जिसके चलते क्षेत्र में रसोई गैस की सप्लाई भी ठप हो गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मोटर मार्ग को खुलवाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते 9 अगस्त को जीआईसी परकंडी के समीप चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर सडक¸ पर आ गया था, किंतु अभी तक कार्यदायी संस्था द्वारा मार्ग पर पड़े मलबे को साफ नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र के जलई, सुरसाल, ककोला, धारलि, पेलिंग आदि गांवों में रसेाई गैस की सप्लाई भी ठप पड़ी है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। सामाजिक कार्यकर्ता शंभू प्रसाद भट्ट डीएम से पीएमजीएसवाई को तत्काल मोटर मार्ग को दुरस्त करने के आदेश देने की मांग की है।
Recent Comments