देहरादून, मुद्दे की बात, राज काज और राजनीति को लेकर किये गये सर्वे में जौनसार के मुन्ना चौहान देश के सबसे ‘परपजफुल’ विधायक, और रितु खंडूड़ी को देश के 50 विधायकों में मिला स्थान, फेम इंडिया ने देश के सभी 4123 विधायकों का सर्वे किया, जौनसार के मुन्ना सिंह चौहान ने अपनी कार्य़शैली और प्रतिभा के दम पर पूरे हिंदुस्तान में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मुन्ना सिंह चौहान को देश का सबसे ‘परपजफुल’ विधायक चुना गया है। जबकि रितु खंडूड़ी को रिफार्मेट विधायक चुना गया है। विधायक खंडूड़ी ने भी अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी का नाम रोशन किया है, उन्हें देश का सबसे रिफार्मेट विधायक चुना गया है।
फेम इंडिया की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की सभी विधानसभाओं में इस समय कुल विधायकों की संख्या 4123 है। जबकि विधायकों के 165 पद रिक्त चल रहे है। फेम इंडिया ने कुल 3958 विधायकों के विषय में सर्वे किया।
फेम इंडिया ने सर्वे में विधायकों का जमीनी स्तर का काम, विभिन्न प्रस्ताव, मंचों पर डिबेट, लोकप्रियता, जमीनी कार्य़शैली, समाज के प्रति उनकी राय, जनता से लगाव, शून्य काल में विधानसभा में उठाए गए मुद्दों व विधानसभा के पटल पर लाए गए प्रस्तावों, विधायक निधि का उपयोग, जनता के बीच सक्रियता, मीडिया से संबंध औऱ सोशल मीडिया में छवि को आधार तो बनाया ही साथ ही समाज के सभी वर्गों से राय ली गई थी।
इसके आधार पर फेम इंडिया ने पूरे देश पहले 150 विधायकों को सेलेक्ट किया। उसके बाद में पूरी टीम ने इसका एक बार फिर से अवलोकन कर देश से 50 विधायकों को अलग-अलग कैटेगरी में पहला स्थान दिया।जिनमें से दो विधायक उत्तराखण्ड़ से स्थान पाने में कामयाब रहे |
देहरादून जनपद के विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान का है। इन्हें देश का सबसे “परपजफुल” विधायक बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यदि कोई पार्टी या संस्था मुन्ना सिंह चौहान को कोई काम सौंपती हैं तो ये उसका “परपज” पूरा करने की क्षमता रखते हैं।
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर से विधायक रितु खंडूड़ी भी इस सूची में स्थान पाने में कामयाब रहीं हैं। इन्हें देश में सबसे “रिफार्मेस्ट” का स्थान दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार रितु खंडूड़ी भी अपने पिता की तरह बदलाव में यकीन करती हैं
Recent Comments