रुद्रपुर(उधम सिंह नगर) रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के आओ पेड़ लगाओ,धरा को हरा भरा बनाये अभियान के अंतर्गत 31 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 150 फलदार व छायादार पौधे रौपे गए। राइजिंग फाउंडेशन व जिंदगी जिंदाबाद अगले सोमवार को उत्तरायणी आवासीय कालोनी के पास 100 से अधिक पौधे लगाएगी।
31 वी वाहिनी पीएसी परिसर में सोमवार को जामुन,बेल,अमरूद,कटहल, नीम,कड़ी पत्ता,हर श्रंगार,पुत्रजीवी,कपूर,सिंदूरी,आंवला, बहेडा आदि प्रजातियों के 150 पौधे रौपे।पीएसी कर्मियों ने इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
फाउंडेशन अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा इसलिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षरोपण करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर और भी ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में अमित कुमार,आलोक जैन,सुनील आर्य,विकास कुकरेजा,मोहन राम,प्लाटून कमाण्डर मोहन लाल,सूबेदार शिविरपाल खुर्शीद अली,केवला नन्द भट्ट,राम सिंह,सुंदर लाल,विक्रम कार्की,संदीप कुमार,सुंदर गड़िया, पाकेश कुमार,महिला अध्यक्ष चन्द्र कला राय,मीनू जोशी,रुनु शर्मा,कंचन,कनक लता मंडल,कुसुमलता आदि मौजूद थे।
Recent Comments