देहरादून, भारत विकास परिषद, समर्पण, देहरादून एवं डीएवी पी. जी. कॉलेज तथा असहाय एवं जनकल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में 74 वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. अजय सक्सेना और आचार्य डी.ए.वी. (पीजी) के आतिथ्य एवं विषय विशेषज्ञ पर्यावरण विद श्री जगदीश बबला विशिष्ट अतिथि चंद्रगुप्त विक्रम एवं सम्मानित अतिथि श्रीमती बलबीर नौटियाल तथा डॉ. आर. के. पाठक एचओडी. के संचालन भारत विकास परिषद के समर्पण के अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल की अध्यक्षता तथा चीफ प्रॉक्टर डॉ. अतुल सिंह व केमिस्ट्री के विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र व स्वामी विवेकानंद के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के गायन से शुभारंभ किया गया। विषय विशेषज्ञ पर्यावरण विद श्री जगदीश बबला द्बारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि प्रकृति हमें बिना किसी शुल्क के मुफ्त में अन्न उपजाकर देती है जीवन दायी जल एवं प्राण वायु (oxygen) भी प्रकृति मुफ्त में ही उपलब्ध कराती है।हम जीवन पर्यंत प्रकृति से मुफ्त में अन्न, जल, वायु ग्रहण करते है जिसके एवज प्रकृति को कुछ भी वापस नहीं लौटाते और प्रकृति का अन्न जलवायु तथा कर्ज लेकर अपने साथ ही चले जाते हैं, जो हमें दूसरे जन्मों में विभिन्न रूपों में चुकाना ही होता है। जागृत इंसान वही होता है जो मात्र पित्र रिण की भाँति प्रकृति का रिण भी इसी जन्म में जीवन के दौरान ही लौटा कर जाता है अथवा कुछ कम करके जाता है। फिर भी अधिकतर इंसान प्रकृति का कर्ज अपने ही साथ ले जाते हैं। इसी के साथ अन्य उदाहरणों के साथ वृक्षारोपण एवं प्रकृति के महत्व को बताया तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह दी। साथ ही जल वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के प्रति भी आगाह किया। वृक्षारोपण से पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सैना, अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि चंद्रगुप्त विक्रम द्बारा पर्यावरण विद जगदीश बबला का सम्मान किया गया। जिसके उपरांत प्राचार्य द्बारा कॉलेज में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी तथा श्री बबला द्बारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने तथा कॉलेज की ओर से सम्मान ग्राहण करने पर खुशी जाहिर की जिसके उपरान्त कॉलेज परिसर में समर्पण शाखा द्बारा उपलब्ध गुलमोहर, जकरन्डा, कचनार, अशोक आदि के 50 पौधों का पौधारोपण कॉलेज के प्रोफेसरों एवं स्टाफ के सहयोग से रोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ प्रोक्टर डॉ. अतुल सिंह, डॉ. अनुपमा सक्सैना, डॉ. प्रशांत सिंह, श्री जगमोहन चैहान साथ ही जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कमल के. लाल, सचिव राजीव सक्सैना, सेवा सिंह मठारू, श्रीमती बलबीर नौटियाल, जी. के. मित्तल एवं डॉ. नवनीत कोषाध्यक्ष तथा कॉलेज के स्टाफ द्बारा कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया गया। स्वागत संबोधिन राजीव सक्सैना द्बारा एवं आभार श्री नीलेश अग्रवाल द्बारा किया गया।
Recent Comments