Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandगांव की स्वच्छता से ही स्वच्छ होगा भारत- वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी

गांव की स्वच्छता से ही स्वच्छ होगा भारत- वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी

टिहरी: गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में विशाल स्वच्छता अभियान चलाकर सड़को के किनारे व विद्यालय परिसर में गाजर घास, झाड़ियों की सफाई कर रैली के माध्यम से जन-जन को स्वच्छता के प्रति अपने घरो के आस पास, मौहल्लों, रास्तो तथा गांव की सफाई करने की अपील की गई।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा भारत की आत्मा गांव है और गांव की स्वछता से ही भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाय जा सकता हैं कहा गांव की स्वच्छता से गंदगी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता हैं जिसके लिए मेरा सततरूप से प्रयास जारी हैं।
कार्यक्रम में बी आर शर्मा (प्रधानाचार्य), पहल सिंह, नवीन भारती, देवेन्द्र पुंडीर, राजेश कुमार, सतेंद्र सिंह, रोहित सिंह व अन्य सम्मलित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments