Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowउत्तरकाशी : सभी जिलों में ई-आफिस और ई-डिस्ट्रिक्ट योजना होगी लागू :...

उत्तरकाशी : सभी जिलों में ई-आफिस और ई-डिस्ट्रिक्ट योजना होगी लागू : धनसिंह रावत

(रामचंद्र उनियाल) उत्तरकाशी, मा0 मंत्री डा0  धन सिंह रावत (स्वतत्रं प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, एंव दुग्ध विकास ने शुक्रवार सांय को जिला सभागार कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला योजना व विकास कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक ली l उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में कार्य क्रियान्वित है, प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें l साथ ही मा0 मुख्य मंत्री योजना अंतर्गत चलाई जा रही विकास परख योजनाओं के साथ जनपद में विभिन्न राज्यों से आये प्रवासियों को दुग्ध डेरी, मुर्गी पालन, भेड़ पालन, आदि में लाभ दिये जाने हेतु प्रभावी रूप से प्रेरित करने के साथ ही उन योजनाओं को बेहतर स्वरूप प्रदान करें l ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार की दिशा में रोजगार प्राप्त हो सके l

मा0 मंत्री जी ने कहा कि सहकारी बैंक से 0% पर बागवानी आदि से संबंधित कार्यों के लिए एक लाख से दस लाख तक का लोन लिया जा सकता है l लोगों को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाए l जिससे लोग आत्मनिर्भर हो सके l

उन्होंने कहा कि सभी उपस्थित अधिकारी अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को लाभ दिये जाने के लिए बेहतर तरीके से कार्यों को संपादित करें l

इस अवसर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने ई- आफिस का शुभारंभ भी किया l उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सभी कार्यालय ई-ऑफिस बन जाएंगे। यानी, इन कार्यालयों में सारा काम ऑनलाइन होगा। सभी जिलों में ई-ऑफिस और ई-डिस्ट्रिक्ट योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसका मकसद यह कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और उनका काम त्वरित गति से हो सके। इसकी समीक्षा करने की भी व्यवस्था की गई है। यह देखा जा सकेगा कि कोई भी पत्रावली कितने समय तक कहां लंबित है। इससे आमजन को खासी सुविधा होगी।

ई- आफिस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट ऑफिस को जोड़ा जायेगा l जिससे कार्य प्रणाली में पारदर्शिता एंव दक्षता आयेगी l साथ ही मा0 मंत्री जी ने अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह द्वारा विकसित मोबाइल साफ्टवेयर एप ( टी0पी0 शेयर )का उद्घाटन किया l इस एप के द्वारा फाइल, सन्देश आदि को मोबाइल फोन एंव कम्प्यूटर के मध्य हस्तांतरित किया जा सकता है l मोबाइल फोन एंव कम्प्यूटर का एक हाईब्रिड नेटवर्क तैयार करने के साथ ही इस एप से अन्य एप को तथा अन्य एप से भी फाइल व मैसेज को शेयर किया जा सकता है l

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण, विधायक गंगोत्री श्री गोपाल सिंह रावत, विधायक यमुनोत्री श्री केदार सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक विक्रम सिंह अध्यक्ष , जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डीएफओ संदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीपी जोशी,उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, आकाश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments