देहरादून। द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की पत्नी ने नेहरू कॉलोनी थाने में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ये लोग विधायक को दुष्कर्म में फंसाने और बेटे को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ मांग रहे थे। इधर, आरोपी महिला ने एक वीडियो जारी करके विधायक से सबंध और उनसे बेटी होने का दावा किया है। विधायक की पत्नी का आरोप है कि, उनके पति राजनीति में होने के कारण अल्मोड़ा निवासी महिला और उसके परिजनों की मदद करते थे।पर आचरण सही नहीं होने पर महिला और उसके परिवार के लोगों का आना घर में बंद कर दिया था। आरोप है कि, 9 अगस्त को महिला ने फोन पर विधायक को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद घंटाघर स्थित एक होटल में महिला को बातचीत के लिए बुलाया तो उसने पांच करोड़ की मांग रखी। साथ ही व्हाट्सएप पर रुपये के लेनदेन की बात कही। रुपये नहीं देने पर विधायक के बेटे को मरवाने की धमकी दी गई। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि महिला, सेना में तैनात उसके पति, मां और भाभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 ओर 389 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इधर, महिला का आरोप है कि विधायक के पिछले दो साल से उससे संबंध हैं। जिससे उसकी एक बेटी भी है। बेटी का डीएनए का मिलान उसके पति से नहीं हुआ है। अब वह कोर्ट के जरिए बेटी के डीएनए का मिलान विधायक से करवाएगी।
पिछले सात-आठ दिन से महिला मुझे और पत्नी को ब्लैकमेल कर रही है। मेरठ और मुजफ्फरनगर के कुछ लोगों के संगठित गिरोह के साथ महिला षड्यंत्र रच रही है। इन्होंने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है। मेरे पास सभी साक्ष्य हैं। महिला पहले यह बताए कि वह किसलिए ब्लैकमेलिंग कर रही है। महिला ने मेरी पत्नी को धमकी दी। इससे मेरी पत्नी की तबीयत खराब हुई है। -महेश नेगी, विधायक, द्वाराहाट
Recent Comments