(चन्दन सिंह बिष्ट) भीमताल/ढोलीगांव, राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गया था । खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि अभी तक जितने भी ऑनलाइन आवेदन के लिये गये , उनमें से अधिकतर लोगों के हो गये थे । एवं कई लोग का आधार कार्ड से लिंक राशन कार्ड नहीं हो पाया था । लिहाजा एक अप्रैल से लागू खाद्य सुरक्षा अधिनियम की डेट भी बढ़ गई है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की डेट भी आगे खिसका दी गई थी । ताकि, आवेदन में जो भी खामियां हैं, उसे दूर किया जा सके। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके वहीं दूसरी ओर राशन कार्ड होल्डर्स आवेदन में करेक्शन कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस का चक्कर काट रहे थे । जिला अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य पूर्ति निरीक्षक को स्पेशल कैंप आर्गनाइज्ड करने को कहा, जिससे कैंप में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
इसी संदर्भ में ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र न्याय पंचायत सनकोट में खाद्य पूर्ति निरीक्षक द्वारा कैंप लगाया गया । न्याय पंचायत सनकोट के अंतर्गत आने वाली 15 ग्राम पंचायतों में लगभग 70 लोगों ने अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कराया लोगों ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इससे पहले उन्हें नहीं मिल पा रहा था । कैंप लगने से लोग काफी उत्साहित दिखे और लोगों ने जिलाधिकारी नैनीताल का आभार जताया।
खाद्य पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ग्राम विकास अधिकारी शेखर जोशी व धर्मेंद्र कन्याल पंचायत सेक्रेट्री ललित कुमार जिला पंचायत प्रतिनिधि राजू गोस्वामी , क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान सनकोट दिनेश सिंह बोरा , प्रधान कैडा़गांव अमित कुमार , प्रधान कुकना उमा देवी , गणेश बोरा , जीवन सिंह, प्रधान कचलाकोट योगेश सिंह बोरा , पवन बोरा , अर्जुन नेगी व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
Recent Comments