Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowजलभराव के कारण टैक्सी वाहन चालको का हुआ भारी नुकसान: चोपडा

जलभराव के कारण टैक्सी वाहन चालको का हुआ भारी नुकसान: चोपडा

हरिद्वार 09 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) उत्तराखंड की चारधम यात्रा कोविड-19 की वजह से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के ना आने व विधिवत रूप से संचालित ना होने के कारण उत्तराखंड का मोटर व्यवसाय पहले से ही भूखमरी के कगार से जूझ रहे है वहीं हरिद्वार में अति वर्षा होने के कारण पार्किंगों में खड़ी भारी तादात में सेकड़ो लक्ज़री गाड़ी, मैक्सी-टैक्सी कैप इत्यादि यात्राकाल में संचालित ना होने की वजह से पार्किंगों में वर्षा से भारी जलभराव होने के कारण मैक्सी-टैक्सी कैप व अन्य टैक्सी वाहन में बरसाती पानी भर जाने के कारण मोटर व्यवसायियों का लगभग दो से ढाई करोड़ के नुकसान का आकलन संभावित दिखाई दे रहा है। अपनी न्यायसंगत मांगो को दोहराते हुए टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय परिवहन संघ के संरक्षक संजय चोपड़ा, अध्यक्ष बंटी भाटिया, उपाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर टैक्सी-मैक्सी वाहन स्वामियों के हुए भारी नुकसान की भरपाई व उचित अनुदान राशि दिए जाने की मांग को दोहराया।

 

इस अवसर पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड चारधम यात्रा कोविड-19 की वजह से पहले ही विधिवत रूप से संचालित ना होने के कारण उत्तराखंड के समस्त मोटर व्यवसायियों का व्यापार चोपट हो गया है, वहीं अतिवर्षा होने के कारण पार्किंगों में खड़ी टैक्सी-मैक्सी व टैक्सी सवारी गाड़ियों में वर्षा का भारी जलभराव होने के कारण परिवहन स्वामियों को करोड़ो का नुकसान हुआ है। इसी विषयो के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा टैक्सी-मैक्सी वाहन स्वामियों के वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन कर सभी टैक्सी-मैक्सी वाहन स्वामियों को उचित मुआवजा राशि दिया जाना न्यायसंगत होगा। राज्य सरकार द्वारा पूर्व की परिवहन संघ की मांग जिसमे समस्त मोटर व्यवसायियों का दो साल का टैक्स माफ किया जाना व बैंको का चक्रवर्ती ब्याज माफ किया जाना व चालको के खातों में अनुदान राशि दिया जाना, तीन सूत्रीय मांगों पर विचार किया जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड के मोटर व्यवसाय अपने व्यापार व अपनी जीविका का संचालन कर सके।

 

भारी वर्षा के कारण टैक्सी-मैक्सी कैप टैक्सी वाहन स्वामियों के हुए भारी नुकसान की भरपाई की मांग करते टैक्सी वाहन स्वामी पंडित चंद्रकांत शर्मा, सरदार इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, संजय गुप्ता, राजकुमार, निर्मल सिंह, सुरेंद्र कुमार, बलवीर सिंह नेगी, नाथीराम सैनी, वीरेंद्र भारद्वाज, सुरेंद्र जैस्वाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments