Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowमुनस्यारी : सरकार की बेरूखी, रांधी के आपदा प्रभावित करेंगे...

मुनस्यारी : सरकार की बेरूखी, रांधी के आपदा प्रभावित करेंगे 12 अगस्त को आयुक्त का घेराव

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी) बी.आर.ओ. जनित आपदा के कारण हर बरसात में तीन माह तक घर छोडकर स्कूलो के शरण में जाने वाले रांथी के आपदा प्रभावितो ने 12 अगस्त को कुमांयू आयुक्त को घेरने की चेतावनी दी है. कहा कि बी.आर.ओ.किसी की नहीं सुन रहा है, इसके कारण गांव बरबाद हो गया है. रांथी में बलौटा से आने वाले नाले को सिचांई विभाग से पक्का नाला बनाने की मांग उठी.
रांथी में आज ग्राम प्रधान लवराज राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त फैसला लिया गया. आपदा प्रभावितो ने कहा कि हमें राशन आदि मदद नहीं चाहिए, हम तो आपदा से आगे के लिए सुरक्षा चाहते है. बी.आर.ओ.के हठधर्मिता के चलते आज रांथी के 65 परिवारो का घर उजड़ने की कगार पर पहुंच चुके है.

“ग्राम प्रधान लवराज राम की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक, प्रशासन पर बनाया जायेगा दबाव,बीआरओ दफ्तर दरकोट का भी होगा घेराव : जिप सदस्य जगत मर्तोलिया”

बलौटा से आने वाले दो नालो ने पूरे गांव को चपैट में ले लिया है, इन दोनो नालो में पानी निकासी के लिए पक्की नहर बनाने के लिए सिचांई विभाग पर दबाव बनाने के लिए प्रशासन व सरकार से बात की जायेगी.इसलिए इन परिवारो की रक्षा के लिए अब तक बहुत बार पत्राचार किया गया, लेकिन प्रशासन व बी.आर.ओ. गांव वालो की सुन नहीं रहा है.
बी.आ.ओ.फिर सड़क का पत्थर व मलवा रांथी गांव की तरफ को फैंक रहा है. विरोध करने के बाद भी कुछ सुन नहीं रहा है.
बैठक में नमजला गांव में गधेरे से हो रहे कटराव से मकानो को हो रहे, खतरे से बचाने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की मांग उठाया गया.
जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि बी.आर.ओ. किसी की नहीं सुन रहा है.इसलिए प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा. इसके लिए बी.आर.ओ.दफ्तर दरकोट का घेराव भी किया जायेगा. इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश भाकुनी, उप प्रधान सुश्री प्रेमा, दीपक जंगपांगी,महिला मंगल दल के अध्यक्ष शांति जंगपांगी,सुनीता पंचपाल, धीरज, रतन राम, कमला देवी, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments