हरिद्वार 07 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) फिजिकल एजुकेषन फाउण्डेषन आफ इण्डिया के उत्तराखण्ड चैप्टर द्वारा दस अगस्त को एक दिवसीय राश्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी फाउंडेशन के प्रदेश सेक्रेटरी डा0 धर्मेन्द्र बालियान ने दी उन्होने बताया की इस बेबिनार के आयोजन को आयोजित करने में पंतजलि विष्वविद्यालय व कुमाऊ विष्वविद्यालय प्रतिभाग कर रहे है। बेबिनार का विशय जील एण्ड फील आफ स्वदेषी इन र्स्पोटस रखा गया है जिसका उददेषय भारतीय खेलो को प्रोत्साहित करना है जिससे कि आने वाले समय में भारतीय खेलो के प्रति आज की युवा पीढी को प्रोत्सहित किया जा सके उन्होनेे कहा कि हमारे देष में प्रतिभाओ की कमी नही है जरूरत है तो उन्हे उचित अवसर प्रदान कराये जाने की जिस दिषा में फिजिकल एजुकेषन फाउण्डेषन आफ इण्डिया ने कार्य करने का संकल्प लिया है यह फाण्डेषन भारत सरकार के युवा मामलो व खेल मंत्रालय से सम्बद्व है जिसका उददेषय युवाओ को खेलो के प्रति जागरूक करना है उन्होने कहा कि बेबिनार के आयोजन को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है फाउण्डेष के उत्तराखण्ड चैप्टर के अध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 अजय मलिक के नेतृत्व में बेबिनार को आयोजित करने की तैयारिया पूर्ण की जा रही है । बेबिनार में प्रतिभाग करने के लिए पंजिकरण कराना आवष्यक है जिसके लिए कोई षुल्क नही रखा गया है बेबिनार दस अगस्त को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक ओयोजित किया जायेगा जिसमें देष भर के जाने माने खेल विषेशज्ञ अपने अनुभव साझा करेगें।
Recent Comments