देहरादून, किटी का पैसा हड़पने की आरोपित चार बहनों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों पिछले 14 महीनों से फरार थीं। उनकी मां पहले से ही किटी का पैसा हड़पने के मामले में जेल है, जबकि पिता और एक बहन की तलाश की जा रही है।
इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के अनुसार, टीएचडीसी कॉलोनी, देहराखास निवासी विद्या भट्ट ने जून 2019 में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि केदारपुरम में रहने वाली मीनाक्षी, उसके पिता लाल बहादुर खत्री, मां सुनीता खत्री व चार बहनें मनीषा, माधुरी, मोहिनी व मोनिका फाइव स्टार के नाम से किटी चला रही थीं। आरोपितों ने कई लोग के पैसे किटी में लगवाए और जब रकम लौटाने की बात आई तो फरार हो गए।
इंस्पेक्टर ने बताया कि वांछित आरोपितों की मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही तलाश चल रही थी। गुरुवार को सूचना मिली कि मनीषा, माधुरी, मोहिनी और मोनिका सामान लेने के लिए केदारपुरम में अपने घर आई हैं। उनके घर पर छापा मारकर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपितों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे की जांच के दौरान ही मां सुनीता खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब चारों से पूछताछ कर हड़पी गई रकम के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।(साभार जेएनएन)
Recent Comments