नैनीताल। एक युवक के लगातार फोन करने से परेशान बिजनौर से परिवार के साथ नैनीताल पहुंची युवती ने क्वरंटाइन सेंटर में अपने हाथ की नस काट डाली। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बंगाली कॉलोनी सूखाताल निवासी एक परिवार के चार सदस्य शनिवार को बिजनौर से नैनीताल पहुंचे। चारों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने टीआरसी सूखाताल में क्वरंटाइन कर दिया। सोमवार तड़के एक युवती ने क्वरंटाइन सेंटर में टूटे कांच के टुकड़े से हाथ की नस काट डाली। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने बताया काफी खून बहने पर युवती को कमजोरी है। फिलहाल खतरे से बाहर है। सूचना पर मल्लीताल कोतवाली से एसआई हरीश चंद्र अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया पूछताछ में युवती के परिजनों ने बताया उसके विवाह की बात चल रही थी। जिस युवक से शादी की बात चल रही थी वह उसे लगातार फोन करता था। इससे वह काफी परेशान थी। सोमवार को भी उससे बात हुई। इसके बाद उसने अपने हाथ की नस काट डाली। उन्होंने बताया पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Recent Comments