हरिद्वार 03 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) तीर्थ नगरी हरिद्वार में रक्षा बन्धन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर बहनो ने अपने भाईयो को राखी बान्धकर उनकी दीर्घ आयु की कामना की वही भाईयो ने भी बहनो की रक्षा करने का संकल्प लिया तथा बहनो को उपहार दिये। नगर में विभिन्न क्षेत्रों में लोगो ने अपने अपने परिवारो में रक्षा बन्धन के पर्व को मनाया कोरोना संक्रमण का असर इस बार रक्षा बन्धन पर्व पर भी देखने को मिला जिसके चलते कई बहने अपने भाईयो को राखी बान्धने उनके घर नही जा सकी जिसके चलते उन्होने आन लाइन अपने भाईयो को राखी की षुभकामनाए देते हुए उनके दीर्घ व स्वस्थ्य जीवन की कामना की तथा भाईयो ने भी उन्हे इस मौके पर अपनी षुभकामनाए दी।
इस मौके पर नगर विद्यायक व कैबनेट मंत्री मदन कौषिक पूर्व राज्यमंत्री डा0 संजय पालीवाल मेयर हरिद्वार अनिता षर्मा पूर्व विद्यायक अमरीष कुमार पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी पूर्व मेयर मनोज गर्ग पार्शद अनिरूद्व भाटी विनीत जौली ने नगरवासियो को रक्षाबन्घन के पर्व पर षुभकामनाए प्रेशित की ।
वही इस मौके पर तीर्थ पुरोहितो ने गंगा में पूजन कर रक्षासूत्र तथा यज्ञोपवित्र की पूजा कर अपने यजमानो की रक्षा का संकल्प ले गंगा लिया। विदित हो िक इस दिन तीर्थ पुरोहित गंगा में पूजन कर वर्शभर पहनने के लिए रक्षासूत्र तथा जनेऊ तैयार करते है जिन्हे वह अपने जजमानो को पहनाकर उनकी रक्षा की कामना करते है।
Recent Comments