मेयर ने एक्सपो में लगे निःशुल्क हेल्थ कैंप का भी किया निरीक्षण
हरिद्वार,( (कुलभूषण) देवभूमि उत्तराखंड उत्तर भारत का प्रमुख अध्यात्मिक सांस्कृतिक केंद्र होने के साथ ही हिमालय की बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा व अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
देव भूमि उत्तराखंड प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से युक्त है इस राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं इसको देखते हुए नमो गंगे व भारत डेवलपमेंट द्वारा इंडो हिमालय एक्सपो का आयोजन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में 21-23 फ़रवरी 2025 को किया जा रहा है. आज इस कार्यक्रम के दूसरे दिन हरिद्वार मेयर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और सभी स्टाल का भ्रमण किया उनके उत्पादों की जानकारी प्राप्त किया.
दूसरे दिन के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर किरन जैसल ने बताया कि नमो गंगे कल्याणकारी योजनाओं नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के एक्सपो का आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है.
नमो गंगे व भारत डेवलपमेंट के इंडो हिमालय एक्सपो के लिए देश भर से लगातार शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं. उत्तराखंड उत्तर प्रदेश असम हरियाणा के मुख्य मंत्री के साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमालय प्रदेश, असम, मेघालय, पंजाब, उत्तर प्रदेश व बिहार के महामहिम राज्यपाल भारत सरकार व राज्यों के मंत्रियों के ओर से भी इंडो हिमालय एक्सपो के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है.
इस दौरान नमो गंगे ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों में दिनेश राठौर, ब्रजेश शर्मा अवधेश शर्मा व विपिन शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने मेयर हरिद्वार किरन जैसल जी के प्रति आभार प्रकट किया.
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशन में आयुर्वेद की भूमि अपने देवभूमि उत्तराखंड में आयुर्वेद के प्रचार एवं प्रसार एवं स्वास्थ्य रक्षण अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल कैंपस हरिद्वार, आयुर्वेद के अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में, प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ – डॉ. देवेश शुक्ला और डॉ. राजीव कुरेले मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
नमो गंगे के ट्रस्टी दिनेश राठौर, ब्रजेश शर्मा, अवधेश शर्मा, विपिन शर्मा ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए यह पूरा कार्यक्रम किया जा रहा है इसमें सौ से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं जो कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के हैं. उत्तराखंड राज्य से भी स्टाल लगाया गया है. नमो गंगे ट्रस्टी ने इंडो हिमालय भारत डेवलपमेंट एक्सपो में प्रतिभाग करने व सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है.
हरिद्वार मेयर किरन जैसल ने महिलाओं द्वारा लगाए गये स्टाल का विशेष रूप निरीक्षण करते हुए उनके उत्पादों को देखा उसको कैसे तैयार किया इसकी जानकारी लेने के साथ उसकी खरीदारी भी की और ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की जन अपील की गई है.
इसके साथ ही मेयर हरिद्वार ने सभी लोगों से प्रतिभाग विजिट करने के लिए जनअपील की गई है.
Recent Comments