Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhandआँगनबाडी संगठन ने शासन प्रशासन से शीतकालीन अवकाश देने की माँग उठायी

आँगनबाडी संगठन ने शासन प्रशासन से शीतकालीन अवकाश देने की माँग उठायी

रुद्रप्रयाग- आँगन बाडी संगठन ने शिक्षण संस्थाओं की तरह आँगनबाडी केन्द्रों में शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकास दिये जाने की माँग की है। संगठन पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को सौंपे ज्ञापन मे संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि अन्य शिक्षण संस्थाओं की तरह आँगनबाडी केन्द्रों में अवकास घोषित न करना बच्चों के साथ अन्याय है। शीत लहर हो या ग्रीष्मकाल की भीषण गर्मी आँगनबाडी केन्द्रों मे आने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। ऐसे में उन्हे भी अवकास का लाभ दिया जाना चाहिये।
ऊपजिलाअधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन सोंपते हुये संगठन की प्रदेश सदस्य उपासना सेमवाल व प्रदेश मीडिया प्रभारी ने अपनी अनेक समस्याओं हेतु ज्ञापन देते हुये अपनी समस्यायें उपजिलाधिकारी महोदय के सम्मुख रखीं, और शीतकालीन अवकाश के लिये प्रार्थना पत्र सौंपा। उनका कहना है कि चारों ओर बर्फबारी के बाबजूद आंगनवाड़ी में छोटे छोटे बच्चो का आना कितना न्यायपूर्ण है। जहां एक ओर अन्य शिक्षण संस्थाओं में इस दौरान छुट्टियाँ रहती है वहीं आँगनबाडी केन्द्र खुले रहते है। कहा कि 1 से 15 तारीख तक प्राथमिक से लेकर सीनियर शिक्षण संस्थानों की तरह आंगनवाड़ी में शिक्षा ले रहे बच्चों को भी सर्दी की छुट्टी दी जानी चाहिए ओर इसी तरह ग्रीष्मकालीन अवकास का लाभ दिया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस दिशा शासन और प्रशासन को यथा शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिससे नौनिहालों के स्वास्थ्य व पोषण की समस्या खडी न हो। जानकारी देते हुये बताया कि इस संदर्भ मे रुद्रप्रयाग जनपद में ज्ञापन सोंपे गये। ऊखीमठ मे ज्ञापध सौपने वालों में ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सीमा, कुसुम, सन्तोषी कल्पेश्वरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments