Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandलाईसेन्सी पिस्टल चोरी का अल्मोड़ा पुलिस ने 04 घंटे के भीतर किया...

लाईसेन्सी पिस्टल चोरी का अल्मोड़ा पुलिस ने 04 घंटे के भीतर किया खुलासा, 02 गिरफ्तार

अल्मोड़ा(आरएनएस)। घर से लाईसेन्सी पिस्टल चोरी के मामले का अल्मोड़ा पुलिस ने 04 घंटे के भीतर खुलासा किया है। शनिवार, 28 अक्टूबर को अल्मोड़ा राजपुरा निवासी नीरज पंवार ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि 27 अक्टूबर को उसके घर से उसकी लाईसेन्सी पिस्टल एक जिंदा कारतूस सहित चोरी हो गई है। तहरीर पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 380 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा गंभीर श्रेणी के इस मामले का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को शीघ्र चोरी का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में चोरी का खुलासा हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी से सूचना संकलित कर पिस्टल व कारतूस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुमन कुमार (20 वर्ष) पुत्र रामायण महतो व दीपक कुमार(20 वर्ष) पुत्र ललन महतो दोनों निवासी पश्चिमी चम्पारण, बिहार, हाल निवासी नियाजगंज को शनिवार को ही एफआईआर दर्ज होने के 04 घंटों के अंदर बेस तिराहा, लोधिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की लाईसेन्सी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार प्रभारी चौकी धारानौला, कांस्टेबल योगेश गोस्वामी, कांस्टेबल हिमांशु, चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments