Sunday, October 6, 2024
HomeStatesUttarakhandमन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना यह...

मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना यह बात सीएम धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत शहीद पार्क में कही।

हल्द्वानी , मुख्यमंत्री ने रविवार को शहीद पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में उपस्थित स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर व गांव में 12 करोड़ इज्जत घर को बनवाकर स्वच्छता से जोड़ने के साथ ही देश की महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिया है वह अनुकरणीय हैं। 2014 से शुरु हुआ स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान जी 20 में भारत आए इंग्लैंड के मंत्रियों व डेलीगेट्स से मुलाकात के अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत की मेजबानी में इस वर्ष हुए जी 20 से उन्हें भारत को काफी नजदीकी से देखने को मिला। भारत के लगभग 200 स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम से भारत की अनुपम सांस्कृतिक छटा के साथ ही भारत का एक नया उभरता स्वरूप भी देखने को मिला। उनका मानना था की नया भारत अपने विशालतम स्वरूप में विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। विकसित देशों की तरक्की का एक मुख्य कारण स्वच्छता है जिसे भारत ने भी जन अभियान के माध्यम से जोड़कर महाअभियान बना दिया है। आज भारत ने अपनी संकल्प शक्ति से दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों से नजदीकियां बढ़ाते हुए विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।
भारत आए जी 20 के डेलीगेट्स भारत का संदेश लेकर पूरे विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर बनकर भारत की ख्याति बिखेर रहे है। आज विदेशों की धरती पर भी भारत का नाम रोशन हो रहा है व श्रद्धा भाव से भारत को देखा जा रहा है। विदेशी डेलीगेट्स का मानना है कि उन्हें जी 20 के दौरान भारतीयों में वसुधैव कुटुंबकम् व भाईचारे की भावना पूर्ण रूप से देखने को मिली।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत शहीद पार्क में झाड़ू लगाते हुए पार्क में सफाई भी की साथ ही शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किये।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रदेश, अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, नैनीताल सरिता आर्य, मंडी, मेयर डा0 जोेगेन्द्र पाल सिहं रौतेला, अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डब्बू, डी आई जी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन मीणा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, हेमन्त द्विवेदी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

शांतिपुरी के राजकीय कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता

शांतिपुरी, क्षेत्र में रा.क.उ.मा.वि विद्यालय शांतिपुरी नंबर दो में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यहां पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय के साथ जिला खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह टाकुली, सहायक प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया।
शनिवार को जनपद स्तरीय जूडो प्रतियो रा. क. उ.मा.वि. शान्तिपुरी नंबर दो में सम्पन्न करायी गयी इसमें जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज एवं खटीमा ब्लाक के प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों के बालक एवं बालिका वर्गों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाव किया, इसी प्रतियोगिता से जनपद स्तर के लिए सभी भार वर्गो के प्रतिभागियों का चयन किया गया। यहां पर रिफ्रीज की राकेश कुमार, प्रेमा, अनु चौधरी ने भूमिका निभाई।
14 केजी के बालिका वर्ग में मोरकली, आकांक्षा, शीतल, रितु, साक्षी पन्त, प्रियंका रावत 19 केजी के बालिका वर्ग में यशोधरा कोरंगा, तनीषा, बृजेश, पूजा, रुखसाना, दिया मेहता, करीना, जेनिफर 40 केजी के बालिका वर्ग में खुशबू जोशी, रंजना, मानसी रुद्रपुर, पायल, हर्षिता कोरंगा, आरजू, मानसी काशीपुर 14 केजी के बालक वर्ग में रवि किशन, जय शर्मा, मोहसिंन, रिंकू गंगवार, मो हासिम, शहजाद 17 केजी के बालक वर्ग में अनिल कुमार, सोयम राज, हरीश भट्ट, आकाश, शिवराज, सोनू, रिशांत जोशी 19 केजी के बालक वर्ग में अरमान, अनिकेत, पवन कुमार, विजय बहादुर, गजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह का जनपद स्तर के लिए सभी भार वर्गो के प्रतिभागियों का चयन किया गया।
यहां पर ब्लाक खेल समन्वयक रुद्रपुर कमल किशोर सेक्सना, अनु चौधरी, चिदम्बर जोशी, नवीन चन्द्र भट्ट, अनामिका वर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments