Tuesday, January 14, 2025
HomeTrending Nowकोरोना के उत्तराखंड़ में 429 नये मामले मिले, दून में 142 कोरोना...

कोरोना के उत्तराखंड़ में 429 नये मामले मिले, दून में 142 कोरोना सक्रमित, राज्य में अब 4165 एक्टिव केस

देहरादून, उत्तराखंड कोरोना संक्रमण धीरे धीरे अपनी रफ्तार बना रहा है, राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 440 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 03 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4165 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 62995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 8145 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 11162 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 15049 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 22 ,बागेश्वर में 14, चमोली में 17 चम्पावत में 08 देहरादून में 142 हरिद्वार में 18, नैनीताल में 52, पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ में 35, रूद्रप्रयाग में 36, टिहरी गढ़वाल में 12, ऊधमसिंहनगर में 19, उत्तरकाशी में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

 

मंगलवार 17 नवम्बर को राज्य हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्नवत रही,

1.अल्मोड़ा –2149

2.बागेश्वर –1064

3.चमोली –2302

4.चंपावत-1228

5.देहरादून-19216

6.हरिद्वार-11520

7.नैनीताल-7971

8.पौड़ी गढ़वाल-3743

9.पिथौरागढ़-1795

10.रुद्रप्रयाग –1696

11.टिहरी गढ़वाल-3360

12.उधमसिंह नगर –9940

13.उत्तरकाशी –2903

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments