भरतपुर। उत्तर प्रदेश-राजस्थान की सरहद पर स्थित कामां सुनहरा क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, इसी शराब के सेवन से मथुरा क्षेत्र के 3 लोगों की मौत हुई है। मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट ने शराब पीने से हुई मौतों की पुष्टि की है।
राजस्थान में शराब सस्ती मिलने की वजह से इस इलाके में तस्करी खूब होती है। ये मामला यूपी के थाना बरसाना और राजस्थान के कामां सुनहरा क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बरसाना में ऊंचागांव के रहने वाले सतीश, राजू और संजय की मौत हुई है। एसपी ग्रामीण की जांच में सतीश और संजय के अंतिम संस्कार की बात सामने आई है। जबकि, राज्य के कामां सुनहरा के सतीश, सोहन सिंह, श्रीराम और मुकेश भाट की मौत हुई हैं।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरसाना में ऊंचागांव में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मौके पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृत सतीश और संजय नामक लोगों का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है। तीसरे शख्स राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पता चला है कि तीनों व्यक्तियों ने राजस्थान के भरतपुर जनपद में कामां सुनहरा क्षेत्र में शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजस्थान पुलिस को जानकारी के लिए पत्राचार किया गया है।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कामां पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनहरा और उसके आस-पास के गांवों में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की। कामां पंचायत समिति क्षेत्र के गांव सुनहरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में धड़ल्ले से अवैध रूप से हथकड़ी और कच्ची शराब की बिक्री की जाती है, जिसके चलते युवा शराब के आदी हो रहे हैं। इससे गांव सुनहरा के सतीश, सोहन सिंह, श्रीराम और मुकेश भाट की मौत हो गई। सुनहरा गांव में एक साथ 4 मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
Recent Comments