Friday, January 10, 2025
HomeNationalभारतीय वायु सेना के लिए फ्रांस से 5 नवंबर को भारत आ...

भारतीय वायु सेना के लिए फ्रांस से 5 नवंबर को भारत आ रहे 3 और राफेल जेट

नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना की शक्ति लगातार बढ़ती जा रही है। मोदी सरकार में भारतीय वायु सेना में 29 जुलाई को फ्रांस से अबु धाबी होते हुए पांच राफेल जेट का पहला बैच अंबाला पहुंचा था जो कि 10 सितंबर को इन जेट्स को औपचारिक तौर पर आईएएफ में शामिल किया गया है। वहीं अब कल यानी कि पांच नवंबर की शाम तक तीन और राफेल जेट विमान भारत पहुंच जाएंगे। ये राफेल बुधवार की शाम तक अंबाला पहुंचने वाले हैं।

गौरतलब है कि ये तीनों राफेल फ्रांस से सीधा भारत आएंगे और बीच में ये कहीं नहीं रुकेंगे। आपको बता दें 7 राफेल फाइटर जेट्स पर पहले ही आईएएफ के पायलट फ्रांस में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 3 राफेल जेट जनवरी में, 3 फरवरी में और सात राफेल जेट अप्रैल में आएंगे तो अप्रैल 2021 तक आईएएफ के पास 21 राफेल जेट हो जाएंगे। अंबाला स्थित स्‍क्‍वाड्रन नंबर 17 में 18 राफेल तैनात रहेंगे तो तीन राफेल जेट्स को नॉर्थ बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। यह एयरबेस पूर्वी मोर्चे पर है और पिछले अप्रैल माह से चीन से भारत की सीमओं पर हो रही घुसपैठ से निपटने में काफी सहायक होंगे। इनके राफेल के इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने से हमारी सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।

सूत्रों के अनुसार जो तीन राफेल बुधवार को भारत पहुंच रहे हैं उनके लिए पहले से ही एक भारतीय टीम वहां मौजूद थे। आईएएफ की इस टीम कोअसिस्‍टेंट चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ (प्रोजेक्‍ट्स)लीड कर रहे हैं। यह टीम अक्‍टूबर माह के अंतिम सप्‍ताह की शुरुआत में इस प्रोजेक्‍ट के लिए गई थी।

गौरतलब है कि राफेल जेट, माइका और मीटियोर जैसी खतरनाक मिसाइलों से लैस हैं जो हवा से हवा में दुश्‍मन का मिनटों में सफाया कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें हवा से जमीन पर हमला करने वाली स्‍कैल्‍प क्रूज मिसाइल भी इंस्‍टॉल है। बता दें अप्रैल 2021 तक फ्रांस से भारत को 16 और राफेल फाइटर जेट मिल जाएंगे। इन सभी राफेल को हरियाणा के अंबाला स्थित आईएएफ की गोल्‍डन एरो स्‍क्‍वाड्रन में तैनात किया जाएगा। source: oneindia.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments