Thursday, October 31, 2024
HomeTrending Nowएम्स में 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दो की हुई मौत

एम्स में 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दो की हुई मौत

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि अपर रोड,हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय पुरुष जो कि पिछले 7 वर्षों से हाईपरटेंशन व अस्थमा का पेशेंट है।

वह बीते 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आए थे। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते रविवार की देर शाम इस व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला नई जाटव बस्ती,ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था। व्यक्ति बीती 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। इस व्यक्ति को कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां मरीज की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा मायाकुंड, ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीया महिला, रमोला भवन चौदहबीघा, ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीया महिला, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीया महिला व एक अन्य 74 वर्षीय पुरुष, वीरभद्र मार्ग निवासी 32 वर्षीया महिला, बंगाली मंदिर मार्ग गोविंदनगर ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।सब्जी मंडी, ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीय पुरुष, बापूग्राम ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा हेत्मपुर, हरिद्वार निवासी 56 वर्षीय पुरुष, भानियावाला, देहरादून निवासी 58 वर्षीय पुरुष, गंगा टाकिज, हरिद्वार निवासी 39 वर्षीया महिला, कनखल हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय पुरुष, सुभाषनगर, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 73 वर्षीया महिला, रायपुर सबत, बिजनौर यूपी निवासी 57 वर्षीय पुरुष व रायपुर सबत, नगीना बिजनौर निवासी 50 वर्षीया महिला, रायपुर सबत, बिजनौर के एक अन्य 58 वर्षीय पुरुष की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इनके अलावा रुड़की, हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय पुरुष, द्रोण वाटिका आईटी पार्क शहस्त्रधारा रोड देहरादून निवासी 29 वर्षीया महिला, ख्वाजा कुतुब बिहारीपुर, बजारिया बरेली, यूपी निवासी 20 वर्षीय पुरुष, बरला, मुजफ्फरनगर निवासी 33 वर्षीय पुरुष, शांतिविहार राजपुर रोड, देहरादून निवासी 31 वर्षीय पुरुष, विवेक विहार, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 44 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments