सीहोर (मप्र) नेपाल ( Nepal) की 16 साल एक लड़की फेसबुक (Facebook) पर बने अपने मित्र से मिलने के लिए मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) में सीहोर जिले (Sihore District) के आष्टा (Ashta) पहुंच गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस (एसडीओपी) मोहन सारवान ने बताया कि नेपाल की किशोरी विगत दो सालों से मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के आष्टा स्थित मुबारिकपुर मांडली के रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक के साथ चैटिंग के जरिए संपर्क में थी और वह शनिवार को उससे मिलने के लिए नेपाल से आष्टा पहुंच गई। उन्होंने बताया कि किशोरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह नेपाल से भारत हवाई मार्ग से आई और उसके बाद बस सहित यातायात के विभिन्न साधनों का उपयोग करते हुए सड़क मार्ग से आष्टा पहुंची।
सारवान ने बताया कि जिस युवक से इसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई है, वह आष्टा में एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इस युवक ने पुलिस को बताया कि यह किशोरी उससे मिलने के लिए नेपाल से आष्टा आई है। उन्होंने कहा, ”कोविड-19 जांच के बाद किशोरी को आष्टा से करीब 80 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। किशोरी के परिजन को भी इसकी सूचना दे दी गई है और यह समिति उसे वापस नेपाल भेजने का बंदोबस्त कर रही है।”
Recent Comments