Monday, November 18, 2024
HomeStatesUttarakhandराजनीति नहीं काजनीति मेरा मकसद - आर.पी.सिंह

राजनीति नहीं काजनीति मेरा मकसद – आर.पी.सिंह

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग/गुप्तकाशी- केदारनाथ के दंगल में निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन मतदाताओं को रिझाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी।
राष्ट्रीय दलों की विफलता को मुद्धा बनाकर पूर्व फौजी अधिकारी आरपी सिंह ने गुप्तकाशी में रोड शौ कर जनता से वोट माँगे। रोड शौ के बाद उनहोने पत्रकार वार्त कर उत्तराखंड में पलायन, वेरोजगारी,नशा मुक्ति, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण सरंक्षण के साथ साथ अपने विकास के दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होने कहा राजनीती मेरा मकसद नहीं बल्कि समाज के लिये कुछ कर दिखाना मेरा असली मकसद है।
भारतीय तट रक्षक बल मे अधिकारी रहे सेवानिवृत्त सहायक कमाडेंट आर पी सिंह भी 07 केदारनाथ विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे है। आज चुनाव प्रचार के आखरी दिन उन्होने समर्थकों के साथ गुप्तकाशी में रोड शौ किया। इस दौरान उन्होने केदारनाथ विधान सभा के लिये अपने आप को एक वेहतर विकल्प बताते हुये जनता का आशीर्वाद माँगा। रोड शौ के बाद पत्रकार वार्ता करते हुये उन्होने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को खोखला कर दिया। उत्तराखंड का मुख्य आर्थिक श्रोत पर्यटन, कृषि, तीर्थाटन चौपट हो गया इसकी जगह नशे का कारोबार चरम पर है। पलायन उत्तराखंड की बडी समस्या बन गयी है, , सडक,,शिक्षा , स्वास्थ्य, जैसी समस्याओं का आज तक समाधान नहीं हो पाया। मजबूत भू कानून, वेरोजगारो को रोजगार उपलब्थ करना उनका मकसद रहेगा। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments