देहरादून, दिव्यांग जनों के लिये एक अच्छी खबर यह है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय न्यास(नेशनल ट्रस्ट) के द्वारा चार प्रकार के दिव्यांगताओं को एक लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता देने प्रवाधान रखा |
एनआईईपीवीडी के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी जगदीश लखेड़ा ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय न्यास (National Trust) के निरामया योजना के अन्तर्गत वर्तमान में चार प्रकार के दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि
उपरोक्त चारों दिव्यांगताएं जो निरामय योजना के अंतर्गत आते है वह निम्न प्रकार है, जिसमें
Cerebral Palsy (मस्तिष्क पक्षघात), Autism (ऑटिज्म),
Mental Retardation (मानसिक मंदता), Multiple Disabilities (बह विकलांगता) आदि |
श्री लखेड़ा कहा कि यह योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय न्यास (National Trust) की निरामया योजना के अन्तर्गत लागू की जा रही है, जो भी दिव्यांगजन इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं वह अधिक जानकारी के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को राष्ट्रीय न्यास की बेब साइट Website: www.thenationaltrust.in. www.thenationaltrust.gov.in लॉगिन कर सकते है।
Recent Comments