Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowव्यापारी हितों की रक्षा व शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था का करेंगे...

व्यापारी हितों की रक्षा व शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था का करेंगे प्रयास: बृजवासी

हरिद्वार 04 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) व्यापारी हितों की रक्षा व शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु सभी भाजपा पार्षद मिलजुल कर प्रयास करंेगे। यह विचार नव मनोनीत पार्षद कमल बृजवासी ने हरकी पैड़ी पर व्यापारी नेताओं के साथ गंगा पूजन व दुग्धाभिषेक के अवसर पर व्यक्त किये।।
उन्होने कहा कि वह शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व भाजपा संगठन के सदैव आभारी रहेंगे। उनका सम्मान हरिद्वार के सभी व्यापारियों का सम्मान है। ।
व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि मिलनसार व मृदुभाषी कमल बृजवासी की नगर निगम में पार्षद के रूप में नियुक्ति निश्चित रूप से जहां व्यापारियों का सम्मान है वहीं दूसरी ओर हरिद्वार शहर में भाजपा को नयी मजबूती प्रदान करेगी। ।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता व शहर व्यापार मण्डल के संयोजक अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति में समाज के सभी वर्गों व निष्ठावान कार्यकत्र्ताओं को अवसर प्रदान किया है। मनोनीत सभी 12 पार्षदों से भाजपा पार्षद दल को शक्ति प्राप्त होगी साथ ही जन समस्याओं के निराकरण में भी सहयोग मिलेगा। ।
वरिष्ठ व्यापारी नेता कैलाश केशवानी ने कहा कि व्यापारी वर्ग प्रशासन व सभी राजनीतिक दलों को अपना सहयोग प्रदान करता है। अत्यन्त हर्ष का विषय है कि भाजपा शासन में शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी को पार्षद मनोनीत कर सम्मान दिया गया है। ।
नव मनोनीत पार्षद कमल बृजवासी ने विधि-विधान से गंगा पूजन कर व्यापारी नेताओं के साथ गंगाजी में दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर पार्षद विनित जौली, प्रदीप कालरा, राहुल शर्मा, अमित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, डॉ. संदीप कपूर, नागेश वर्मा,, राजकुमार गुप्ता, प्रद्युम्न भगत, राजू बक्शी, सौरभ अग्रवाल, विशाल गोस्वामी, आदित्य झा, राजीव मनोचा, पुलकित अरोड़ा, धीरज झा, आशु आहूजा समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे। ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments