Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowवेस्ट वॉरियर्स ने जरूरतमंदों की मदद के लिये मदर मील से मिलाया...

वेस्ट वॉरियर्स ने जरूरतमंदों की मदद के लिये मदर मील से मिलाया हाथ

देहरादून, आज जहां लगभग सभी संस्थाओ और सरकार ने इस कोरोना काल से बुरी तरह प्रभावित हुए गरीब तबके की मदद करना बंद कर दिया है वहीं वेस्ट वॉरियर्स संस्था और मदर मील ने देहरादून के 10 परिवारों को गोद लिया है,इन् सभी चुने परिवारों को दिसंबर माह तक सूखा राशन ऐवं अन्य जरूरी सामान दे मदद करते रहेंगे. मदर मील्स का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे .

वेस्ट वॉरियर्स संस्था एवं मदर मील द्वारा हर माह की 15 तारीख राशन वितरण हेतु तय कि गई है.अगस्त माह को इस योजना की शुरूआत गाँधी पार्क देहरादून से की गयी थी. संस्था द्वारा पूर्व में भी जिला प्रशासन के साथ मिल कर 1814 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई थी और साथ ही अपने घर वापस जा रहे लोगो को रिफ्रेशमेंट किट प्रदान कर उनको अपने प्रदेश के लिए रवाना किया था.

देहरादून स्थित एनजीओ,वेस्ट वॉरियर्स जो ठोस कचरा प्रबंधन पर कार्य कर रही है द्वारा आज चुना भट्टा पर उन सभी चयनित व्यक्तियों को परिवारों के लिए राशन किट प्रदान कि गई है, आज के कार्यक्रम में टीम से श्री नवीन कुमार सडाना, शिवम शर्मा, असीम भार्गव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments