Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowइकोग्रुप ने चलाया कूड़ा प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान

इकोग्रुप ने चलाया कूड़ा प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान

देहरादून, कोरोना काल की कड़ी में सामाजिक संस्था इकोग्रुप ने तारा फाउंडेशन के सौजन्य से तिब्बत हाउसिंग सेटलमेंट सहस्त्रधारा रोड पर आवासीय परिसर में कूड़ा प्रबंधन जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें स्थानीय निवासियों को ठोस अवशिष्ट प्रबंधन पर जागरूक किया और साथ ही प्लास्टिक एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने और निस्तारण पर विशेष जोर दिया । इसके साथ ही इको ग्रुप द्वारा इकोब्रिक को बनाने इनके विभिन्न उपयोग एवं लाभ पर विस्तृत जानकारी दी।

वहीं इस दौरान तारा फाउंडेशन की तरफ से प्लास्टिक कचरा संग्रहित करने के लिए कूड़ेदान और कपड़े के थैलों को वितरित किया गया तथा भविष्य में इको ग्रुप के साथ जुड़ कर ज़ीरो वेस्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत तिब्बती टेंपल में भी जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें 450 परिवारों के आवासीय कम्युनिटी लीडर्स को जागरूक किया गया।
इस दौरान इको ग्रुप की ओर से संजय भार्गव, अमित जैन और आशीष गर्ग तथा तारा फाउंडेशन की तरफ से शेरीन लूडिंग मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments