Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowखिर्सू-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, एक की हुई मौत,...

खिर्सू-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, एक की हुई मौत, तीन लोग घायल

पौड़ी, उत्तराखंड़ के पौड़ी जिले से एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक खिर्सू-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक टैक्सी वाहन 150 मीटर गहरी खाई मेंं जा गिरी। वाहन मेंं ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, दुर्घटना मेंं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट और जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है।

गुरुवार रात लगभग सवा आठ बजे पुलिस को कुलदीप सिंह ने सूचना दी कि चोरकंडी गांव के समीप एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली से एसएसआई रणवीर रमोला और चौकी इंचार्ज कलियासौड़ अजय कुमार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

 

एसएसआई रमोला ने बताया कि वाहन लगभग 150 मीटर नीचे गिरा हुआ था। इसमेेंं 4 लोग सवार थे। दुर्घटना में सोबत सिंह रावत (65) पुत्र इंद्र सिंह निवासी ग्राम मोल्ठा रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से तीन घायलों को सड़क पर लाने के बाद अस्पताल भेजा गया।

घायल वाहन चालक राकेश, गजेंद्र प्रसाद और रेखा देवी, भंडई पोखरी (पौड़ी) के रहने वाले हैं। वाहन चालक राकेश वाहन में ही फंसने के कारण कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका और उपचार हेतु जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया है। शेष दो बेस अस्पताल में भर्ती हैं। दुर्घटना के शिकार लोग खेड़ाखाल से भंडई गांव आ रहे थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विगत रात्रि तेज बारिश हो रही थी। धुंध भी छाई हुई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर ने मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया होगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments