Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowवैदिक मिशन ने बैरागी वाला में युवाओं से किया एकजुट होने का...

वैदिक मिशन ने बैरागी वाला में युवाओं से किया एकजुट होने का आह्वान जातिगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रहित धर्म हित में कार्य करने का दिया संदेश

(अमर सिंह कश्यप) देहरादून, वैदिक मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने बैरागी वाला स्थित हनुमान मंदिर में एक धर्म चर्चा का आयोजन किया जिसमें विभिन्न समुदायों में बटे हिंदू युवाओं को एक मंच पर आकर एकजुट होने का आह्वान किया गया उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह हिंदू धर्म के किसी भी अनुयाई को जातिगत भावना से ऊपर उठकर हिंदुत्व की भावना से एकजुट होने के संकल्प लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में एकजुटता दिखाई देती है लेकिन हिंदू वादी संगठन एक दूसरे के विरुद्ध खड़े दिखाई देते हैं एक और जहां अन्य धर्मों के लोग धर्म के नाम पर एकजुट हो जाते हैं वही हिंदू धर्म को मानने वाले अपने ही धर्म को अपनाने वालों में भेदभाव करते हैं इसके भविष्य में भयंकर परिणाम होने की आशंका वैदिक मिशन ने जताई उन्होंने कहा कि जिस प्रकार युवा विभिन्न संगठनों में मिलकर अलग-अलग जगह अपना उद्देश्य ढूंढ रहे हैं इससे हिंदूवादी संगठन कभी सफल नहीं होंगे उन्हें एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा इसकी पहल वैदिक मिशन के द्वारा शुरू कर दी गई है

वैदिक मिशन का मानना है कि हम अपने जातिगत उद्बोधन को ना लिखकर सिर्फ हिंदू शब्द का उच्चारण करें तो एकजुटता आ जाएगी यहां जातिगत उच्चारण हमें एक दूसरे से अलग करता है यही कारण है हिंदू युवा भटक रहा है जिससे हिंदुत्व पर बड़ा खतरा आ गया है आज हिंदू युवा विभिन्न संगठनों के माध्यम से अलग-अलग मंच से अपनी बात कह रहा सत्यता यह है कि हम अपने धर्म और अपने पूर्वज का इतिहास नहीं पढ़ते हैं हमें अपने भारतीय सभ्यता और उसके पूर्णकालिक इतिहास को जानने और समझने की जरूरत है

जिसके लिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया और कहा कि सनातन धर्म आदि अनादि काल से चला आ रहा है और इसका कोई मुकाबला अन्य धर्म नहीं कर सकता इस अवसर पर वैदिक मिशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री जगबीर सिंह सैनी राजू तोमर कुलदीप सिंह मलिक प्रमोद रोहिल्ला देवराज शर्मा अचल शर्मा सुनील कुमार हर्ष कश्यप केशपाल सिंह अक्षय अमन कुमारी शालू राणा कुमारी मुस्कान कुमारी मंजारा राठौर राहुल धीमान अन्नू कुमार धीरज पूर्ण सिंह राठौर प्रवेश सिंह विक्की आकाश सचिन विरेंद्र कुमार सुयश सुमित शालू राणा मुस्कान मंजरा राठौर विक्की कश्यप आदि उपस्थित रहे इस मौके पर सामुदायिक भोज का आयोजन भी किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक की गई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments