Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowविद्युत दरों में की गई बृद्धि शीघ्र वापस ले सरकार: धीरेन्द्र

विद्युत दरों में की गई बृद्धि शीघ्र वापस ले सरकार: धीरेन्द्र

देहरादून, कोरोना काल में बिजली दरों में की गई वृद्धि की उत्तराखंड कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है । कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताते हुये बड़ी दरों को शीघ्र वापस लेने की मॉग की है।

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है वहीं ऐसे समय में सरकार द्वारा विद्युत दरों में बृद्धि से साफ झलकता है कि सरकार जनता के प्रति कितनी संवेदनशील है। नेता द्वय ने कहा कि कोविड काल में सरकार ने यह फैसला लेकर अच्छा नहीं किया है ।उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि वह इस कोविड काल में लोगों के जख्मों पर मरहम लगाती परंतु ऐसे समय में सरकार लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

“उत्तराखंड काग्रेंस ने कोरोना काल में विद्युत दरों में की गई बृद्धि को जनविरोधी करार दिया”

कांग्रेस नेताओं ने बिजली के दामों में वृद्धि को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता सूरज नेगी ने सरकार द्वारा राज्य के तमाम हिस्सों में मास्क आदि के नाम पर आम जनता से रुपए की लूट की भी आलोचना की है और कहा है कि जनता समझ चुकी है की कोरोना वायरस से मुकाबले में सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और केवल जुमलेबाजी करके लोगों को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेश जनता का इस तरह से शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी और इस लूट का जबरदस्त विरोध किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments