Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर,

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर,

चौकुटिया में केंद्रीय विद्यालय के लिए निशुल्क 26 हेक्टेयर जमीन

देहरादून, उत्तराखंड सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई,यबैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखें गए थे। जिसमें जनहित से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। उत्तराखण्ड़ सरकार की यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में सम्पन्न हुई |

कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर :

+अल्मोड़ा में विकासखंड चौकुटिया में केंद्रीय विद्यालय के लिए 26 हेक्टेयर जमीन निशुल्क दी गई।
+राज्य सरकार ने बजट सलाहकार का पद सृजित किया, एलएन पंत को बनाया गया सलाहकार।
+एससी/एसटी 22 हजार 96 छात्र के 3 करोड़ 79 लाख के लगभग पैसा राज्य सरकार ने स्वीकृत किया।
+कुंभ के लिए मेला अधिकारी को दो करोड़ की पावर दी गई, कमिश्नर को 5 करोड़ की पावर दी गई। 50 फ़ीसदी कार्य को बढ़ाने की भी दी गई पावर।
+प्रदेश की एम्बुलेंस संचालित करने के लिए मैसर्स कैम्प को 132 नई एम्बुलेंस दी गयी।
+संस्कृति शिक्षा विभाग में चार फैसले लिए गए, कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी, राज्य में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने लिया फैसला।
+छात्रवृत्ति भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी को दी गई पावर 2019 -20, जिलाधिकारी 10 फीसदी तक भौतिक सत्यापन कर सकेंगे।
+पंचायती राज एक्ट में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी।
+पर्यटन विकास परिषद में 6 तकनीकी पद स्वीकृत किये।
+राज्य सरकार के शासकीय विभागों में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगमसूची से राज्य सरकार ने हटाया।
+उत्तराखंड राज्य औषधि नियंत्रण सेवा नियमावली को मंजूरी मिली।
+43.84 हेक्टेयर भूमि सिंचाई विभाग की जमीन भू-समाधि के लिए संतों को सरकार ने दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments