देहरादून, कोरोना का कहर लगता है राज्य में अब थमने का नाम नहीं ले रहा, पिछले कई दिनों से लगातार आ रहे आंकड़े कहीं न कहीं सरकार के माथे पर संकट की लकीरें पैदा कर रही हैं, कुछ न कुछ तो है कि हम या तो एकदम बेपरवाह हो गये या कुछ और ?, अब तो रोज बढ़ रहे आंकड़े भी डरावना सच पैदा कर रहा है | बढ़ते क्रम के बीच उत्तराखंड में मंगलवार 18 अगस्त को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या हुई 12961, आज कुल 497 नए मामले मिले , वही अब तक 8724 मरीज ठीक हुए हैं | आज देहरादून में 99, नैनीताल में 98, उधमसिंहनगर में 105, हरिद्वार में 68, पौड़ी में 38, टिहरी में 42 , कोरोना के नए मामले मिले है | जबकि अबतक कोरोना से 164 लोगों की मौत हो चुकी है |