ब्रैकिंग उत्तराखंड़ : कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 497 कोरोना संक्रमित, अब तक 8724 मरीज हुए है ठीक

देहरादून, कोरोना का कहर लगता है राज्य में अब थमने का नाम नहीं ले रहा, पिछले कई दिनों से लगातार आ रहे आंकड़े कहीं न कहीं सरकार के माथे पर संकट की लकीरें पैदा कर रही हैं, कुछ न कुछ तो है कि हम या तो एकदम बेपरवाह हो गये या कुछ और ?, अब तो रोज बढ़ रहे आंकड़े भी डरावना सच पैदा कर रहा है | बढ़ते क्रम के बीच उत्तराखंड में मंगलवार 18 अगस्त को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या हुई 12961, आज कुल 497 नए मामले मिले , वही अब तक 8724 मरीज ठीक हुए हैं | आज देहरादून में 99, नैनीताल में 98, उधमसिंहनगर में 105, हरिद्वार में 68, पौड़ी में 38, टिहरी में 42 , कोरोना के नए मामले मिले है | जबकि अबतक कोरोना से 164 लोगों की मौत हो चुकी है |