Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowआरएसएस के नेता ‘भास्कर नैथानी’ का असामयिक निधन, कैबिनेट मंत्री महाराज ने...

आरएसएस के नेता ‘भास्कर नैथानी’ का असामयिक निधन, कैबिनेट मंत्री महाराज ने व्यक्त की गहरी संवेदना

देहरादून, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक बड़े नेता भास्कर नैथानी जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा उत्तराखंड में एक विशेष पहचान रखते थे साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी उन्होंने संध के लिए कार्य कर चुके थे। बता दे कि नैथानी जी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य, पीएमजीएसवाई के पूर्व उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। ऐसे में उनके असामयिक निधन पर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

बता दे कि कैबिनेट सतपाल महाराज ने स्कर नैथानी के असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय भास्कर नैथानी के निधन से संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

वही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भास्कर नैथानी एक सरल एवं मृदु स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होने संगठन मंत्री रहते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रियता के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह किया। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।स्वर्गीय भास्कर नैथानी एक ओर जहां राजनीति एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े थे वहीं दूसरी ओर सांगुडाए बिलखेतए जनपद पौड़ी में उन्होने भुवनेश्वरी मंदिर एवं संस्कृत विद्यालय की स्थापना भी की थी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments