Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowअनियंत्रित वाहन सड़क पर लटका, दुगड्डा पुलिस ने फंसे दो लोगों को...

अनियंत्रित वाहन सड़क पर लटका, दुगड्डा पुलिस ने फंसे दो लोगों को सकुशल निकाला

कोटद्वार, नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर एक वाहन सड़क से नीचे लटक गया। वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे। ऐसे में दुगड्डा पुलिस देवदूत बनकर पहुंची। पुलिस ने दोनों को सकुशल वाहन से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने जैसे ही वाहन से उनको बाहर निकाला वाहन में खोह नदी में गिर गया। अगर पुलिस समय पर वाहन से दोनों को नहीं निकालती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वाहन श्रीनगर से ऊधमसिंह नगर जा रहा था।

दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली कि सरकारी अस्पताल दुगड्डा से 200 मीटर आगे फतेहपुर के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटक गया है। सूचना तत्काल दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल मोहन सिंह, मनोज सिंह राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौक पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला।

चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को वाहन से जैसे ही सुरक्षित बाहर निकाला तो पिकअप वाहन देखते-देखते ही 800 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा, यदि समय से उक्त दोनों व्यक्तियों को वाहन से नहीं निकाला जाता तो उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता था। वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र भगत लाल निवासी गोला बाजार श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि वह श्रीनगर गढ़वाल से जसपुर काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर स्थानान्तरित हुये डॉ0 इशांक शर्मा को छोड़ने जा रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments