Thursday, April 18, 2024
HomeTrending NowSSP की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया

SSP की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया

(विजय आहूजा) रुद्रपुर(उधम सिंह नगर ), 8 अगस्त – उच्च न्यायालय  नैनीताल की लताड़ के बाद उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किलाखेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि बेरिया दौलत  थानाध्यक्ष सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है | एसएसपी ने दरोगा प्रभात कुमार को किलाखेड़ा और मनोहर चंद्र को बेरिया दौलत चौकी का प्रभारी बनाया है |
बता दे कि  केलाखेड़ा में नेशनल हाइवे पर  विपिन शर्मा और  अनिल शर्मा का पंडित  ढाबा है |  28 जुलाई को चार पांच पुलिस कर्मियों ने ढाबे में आकर  ढाबा मालिक और कर्मचारियों  के साथ  मारपीट की | ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी  का फोन छीन लिया और फिर पुलिस वाले उसे गाड़ी बैठा कर ले गए और फिर उस कर्मचारी से चरस बरामदगी दिखा दी | यह सारा वाकया  ढाबे में लगे  सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गया दूसरे दिन दो  पुलिस कर्मियो ने कैमरे में कैद फुटेज को भी डिलीट करने का प्रयास भी  किया  इस घटना के बाद  ढाबा मालिक ने  हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दायर कर न्याय की मांग की  और सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश की |   उच्च न्यायालय  ने इस मामले में  सख्त रुख अपनाते हुए मामले की जांच सीबीआई को रैफर कर दी और एक सप्ताह के भीतर जाँच करने को कहा | वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से अदालत में पेश हुए  एसएसपी ऊधमसिंहनगर को  फटकार लगाते हुए एकल पीठ ने  दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारवाही ना करने पर सवाल उठाया | अदालत की फटकार के बाद हरकत में आये  एसएसपी कुंवर ने  केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया है वही बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद समेत चौकी में तैनात सिपाही त्रिभुवन सिंह और चंदन सिंह को निलंबित किया है एसएसपी कुंवर ने कहा कि  इस तरह की कार्यवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments