Thursday, April 25, 2024
HomeNationalTwitter ने ऐसे ट्वीट को छिपाने का लिया निर्णय, जिसे जानकर आप...

Twitter ने ऐसे ट्वीट को छिपाने का लिया निर्णय, जिसे जानकर आप हो जाएंगे दंग

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा निर्णय लिया है जिससे तमाम पार्टी व संस्थाओं के लिए कार्य करने वाले आईटी सेल की मुसीबत बढ़ गई है.

Twitter ने ऐसे ट्वीट को छिपाने (Hide) का निर्णय लिया है जो कि कॉपी-पेस्ट होगा यानी यदि आप किसी के ट्वीट को कॉपी करके पेस्ट कर रहे हैं या फिर एक ही ट्वीट को कई लोग ट्वीट कर रहे हैं तो ऐसे ट्वीट लोगों की टाइमलाइन से हाइड कर दिए जाएंगे.

Twitter ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है व बकायदा इसे समझाया भी है. ट्विटर ने बोला है कि पिछले कुछ वर्षों में उसके प्लेटफॉर्म पर कॉपी-पेस्ट ‘copypasta’ वाले ट्वीट की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. एक ही ट्वीट को कई लोग कॉपी करके ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में हमने ऐसे ट्वीट की विजिबलिटी को कम करने का निर्णय किया है. ट्विटर ने अपनी नयी पॉलिसी में copypasta ट्वीट को भी शामिल किया है. बता दें कि औनलाइन दुनिया में डुप्लिटकेट कंटेंट के लिए copypasta का प्रयोग किया जाता है.

Twitter ने इसे लेकर मोबाइल एप में एक फीचर भी जारी किया है जहां से आप अपने ट्वीट को कॉपी करने का विकल्प बंद कर सकते हैं. वहीं कंपनी ने हाल ही में ‘Retweet with quote’ फीचर भी जारी किया है.

Copypasta ट्वीट का प्रयोग सबसे ज्यादा स्पैमिंग व किसी कैंपेन के लिए होता है. अक्सर आपने देखा होगा कि हजारों एकाउंट से एक ही जैसे ट्वीट किए जाते हैं. ये सब ट्रेंडिंग व किसी खास आदमी या संस्था को निशाने पर लेने के लिए होता है. इसका सबसे ज्यादा प्रयोग सियासी प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए होता है.

copypasta ट्वीट का एक नुकसान यह भी है कि यदि किसी की ऑरिजनल कंटेंट भी उसका नहीं रह जाता है. लोग कॉपी करके अपने नाम के साथ ट्वीट कर देते हैं. ऐसे में वास्तविक कंटेंट क्रिएटर को कम व कॉपी-पेस्ट करने वाले को अधिक लाभ हो जाता है. (source:Sansani News)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments