Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowदुःखद हादसा-स्कॉर्पियो खाई में गिरी दो की मौत व एक के लापता...

दुःखद हादसा-स्कॉर्पियो खाई में गिरी दो की मौत व एक के लापता होने का अंदेशा।

समय से नहीं हो पाया राहत एंव बचाव कार्य जिला प्रशासन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा सड़क की जाम

देवेन्द्र चमोली)

रु्द्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील से कुछ आगे एक स्कार्पियो गाड़ी गहरी खाई मे गिर गई। सुबह लगभग 10.30 बजे हुई इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गयी व एक ब्यक्ति लापता बताया जा रहा है जबकि एक घायल महिला को लगभग दो घंटे के बाद खाई से निकाला गया जिसने जिला अस्पताल मे दम तोड़ दिया। स्कार्पियो में चार लोग सवार थे जिनमे से एक ब्यक्ति सड़क के नीचे ही छिटक गया था जिसे कुछ स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
आज सुबह लगभग 10.30 बजे रुद्रप्रयाग -गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग तहसील से महज कुछ दूरी पर भटवाड़ी सैण मे एक स्कार्पियो बाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई मे मंदाकिनी नदी में गिर गया ,स्कार्पियो में दो महिलाओं सहित चार लोग सवार थे । घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस को दी गई जब तक राहत व बचाव टीम मौके पर पहुंचती स्थानीय युवाओं ने गहरी खाई में उतरकर राहत व बचाव कार्य शुरु किया कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत सिहं व सीओ जी.एस. कोहली सहित डीडीआरएफ व कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची करीब दो घंटे की मसक्कत के बाद एक घायल महिला को खाई से निकाला गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिहं भुल्लर ने बताया कि स्कार्पियो में कुल चार लोग सवार थे जिसमे दो महिलाएं थी अभी तक एक महिला जो कि घायल है खाई से निकाल कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है व दूसरी महिला के मृत होने की संभावना जताई जा रही है जबकि एक ब्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अभी रैशक्यू का कार्य जारी है । बता दें कि पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह पुलिस टीम के साथ स्वयं खाई मे उतर कर राहत व बचाव कार्यों में लगे रहे।
इस बीच राहत व बचाव कार्य में देरी होने व जिला प्रशासन की ओर से जिम्मेदार अधिकारियों के घटनास्थल पर न पहुंचने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व सड़क पर ही धरने पर बैठ गये । स्थानीय लोगों का कहना था कि जिला मुख्यालय के अन्तर्गत दुर्घटना घटित हुई लेकिन जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नही पहुंचे जबकि बचाव कार्य भी बिलम्ब से शुरु हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments