Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowदर्दनाक हादसा : मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरी, दो युवकों...

दर्दनाक हादसा : मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल

देहरादून, मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि पांच दोस्त मसूरी आए थे। इसमें चार रुड़की और एक देहरादून से था। वे सुबह चंद्रमणी से जॉर्ज एवरेस्ट की तरफ घूमने निकले थे। इसके बाद वे शाम को मसूरी से वापस देहरादून की तरफ लौट रहे थे। तभी बासा घाट के पास अचानक कार खाई में गिर गई।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और 108 एंबुलेंस फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस के अनुसार, दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान सागर धीमान(20) निवासी चंद्रमणी रोड देहरादून और यश(18) पुत्र रवि दत्त निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई हैं। वहीं, घायलों की पहचान अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी रायसी लक्सर, विकास पुत्र कृष्ण धीमान निवासी रायसी लक्सर और राहुल पुत्र नंद किशोर निवासी आदर्शन नगर रुड़की शामिल हैं।
गौरतलब हो कि इस मार्ग पर पिछले महीने भी दो हादसे हो चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने शाम के समय इस मार्ग से आवाजाही पर रोक भी लगाई थी।

हादसे में ग्रामीण की मौत, एक गंभीर घायल
उत्तरकाशी में मंगलवार को मोरी ब्लॉक के सिदरी गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, मंगलवार देर शाम एक कार में सवार दो लोग मोरी के सांकरी से नैटवाड़ क्षेत्र की तरफ जा रहे थे, लेकिन सिदरी गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर सांकरी-नैटवाड़ मोटर मार्ग से करीब 50 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी। हादसे में बबलू सिंह (30) पुत्र किशन सिंह निवासी त्यूणी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरत सिंह (32) पुत्र राम सिंह निवासी त्यूणी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों ने घायल को खड्ड से बाहर निकाल कर सीएचसी मोरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि वाहन हादसे में मृत व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य गंभीर घायल का देहरादून में उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments