Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowव्यापारी दुकानों पर दो सितम्बर को लगाएंगे काले झंडे

व्यापारी दुकानों पर दो सितम्बर को लगाएंगे काले झंडे

हरिद्वार, प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक एक रेस्टोरेंट में आहुत की गई। बैठक मे 2 सितम्बर को प्रदेश व्यापार मण्डल के अपील पर कोरोना काल के बिजली-पानी व स्कूल की फ़ीस माफ़ ना किए जाने के विरोध मे अपनी दुकानों मे काला झंडा लगने की अपील की गई और सरकार से तत्काल इस पर निर्णय लेने की माँग की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की सरकार व्यापारियो की बात तक सुनने को तैयार नही है आज व्यापारी के सुख दुख मे सरकार कही खड़ी देखाइ नहीं दे रही है।

व्यापारी के परिवार सड़कों पर आ गए है ऐसे मे अब आंदोलन के अलावा व्यापारी के पास कोई रास्ता नहीं बच रहा है। एक व्यापार मण्डल तो सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है। आज तक एक बार भी इस फ़र्ज़ी व्यापारी मण्डल ने व्यापारियों की आवाज़ नहीं उठाई है। बस सरकार के एक विभाग की तरह ये लोग सड़कों पर सरकार की तारिफ़ करते नज़र आ रहे है। हम सरकार के विरोध मे नही है। पर आज सरकार ने व्यापारियों को उनके हाल पर छोड़ कर ग़लत किया है और आज भी सरकार हमारी माँगो पर गम्भीर हो कर निर्णय ले।

हम भी सरकार का साथ देंगे पर इस समय हम सभी आंदोलन को मजबूर है व्यापार मण्डल किसी पार्टी या सरकार का ना साथी है ना विरोधी बस व्यापारी हित होना चाहिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा की सरकार से अनेक बार कोरोना काल के बिजली- पानी व स्कूलो फ़ीस माँग को ले कर मंत्री से लेकर अधिकारियों तक से वार्ता की गई पर महीनो बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई आदेश नहीं दिया है। अब व्यापारी अपने हक़ो की लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ेंगे। उन्होंने कहा की इसकी शुरुवार 2 सितम्बर से की जाएगी।

हरिद्वार जिले मे प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी या अन्य व्यापारी भी अपनी दुकान पर काला झंडा लगा कर विरोध करेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की पहले चरण मे काले झंडे लगाए जाएँगे और तब भी सरकार ना मानी तो धरना दिया जाएगा या सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में पूर्व शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, शहर अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, महामंत्री राम अरोरा,शहर अध्यक्ष कनखल जतिन हांडा, हर की पैड़ी अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, रावली महदुद अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, गंगा शरण चंदेरिया, अशोक गिरी, संदीप मेहता व मास्टर सतीश शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष अजय अरोरा, शहर कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, मनीष जैन, अनुज गुप्ता, रोहित गिरी,आशुतोष वर्मा,गौरव मेहता, अजय गिरी, मनोज सिरोही, रिकी अरोरा, सुमित शर्मा, दीपचंद, राजीव गिरी, प्रणव कुमार चंद्र्शेखर गोस्वामी व हेमन्त कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments