Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowमेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को व्यापार मण्डल प्रतिनिधि ने दिये सुझाव

मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को व्यापार मण्डल प्रतिनिधि ने दिये सुझाव

हरिद्वार 19 जनवरी (कुल भूषण) मेलाधिकारी चिकित्सा व् स्वास्थ्य अर्जुन सिंह सेंगर व् अपर मेलाधिकारी चिकित्सा व् स्वास्थ्य प्रवीण कुमार के ऋषिकुल कार्यालय मे कुम्भ मेला 2021 के सन्दर्भ मे प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी । बैठक मे मेलाधिकारी चिकित्सा व् स्वास्थ्य ने व्यापार मंडल प्रतिनिधियों से सहयोग व् सुझाव मांगे। इसके साथ साथ मेले मे होने वाली चिकित्सा सुविधाओं से अवगत कराया व् हीरो ग्रुप द्वारा मिली 8 एम्बुलेंस बाइक के बारे मे बताया गया ।

व्यापार मंडल से राष्ट्रीय सचिव कैलाश केशवानी ने चिकित्सा व्यवस्था एम्बुलेंस व् डॉक्टर्स टीम और अधिक प्रकार से सुचारु करने पर जोर दिया ।शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष  कमल बृजवासी ने सभी अधिकारीयों के नंबर व्यापार मंडल को व् व्यापार मंडल के नंबर अधिकारीयों को साझा करने की बात रखी व् जिला चिकित्सालय मे डॉक्टर्स व् स्टाफ के साथ साथ एक्स.रे व् अल्ट्रासाउंड मशीने बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रखा ।

महामंत्री व्यापार मंडल प्रदीप कालरा ने 108 एम्बुलेंस व्यवस्था सुचारु  व् प्रशासन को गाइडलाइन लिखी सामग्री उपलब्ध कराने की सलाह दी शहर महामंत्री हरिद्वार राजीव पाराशर ने ब्लड बैंक मे आने वाले यात्रियों को बिना किसी शुल्क के रक्त उपलब्ध हो इस मुख्य विषय पर जोर दिया व् साथ साथ ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को दूर करने के लिए ब्लड वोलेंटियर्स हरिद्वार की टीम के साथ समय समय पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाने का आश्वासन दिया ।

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर से अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने ज्वालापुर से सम्बंधित समस्याएं रखी बैठक मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव कैलाश केशवानी शहर अध्यक्ष हरिद्वार कमल बृजवासी शहर महामंत्री हरिद्वार प्रदीप कालरा व् राजीव पाराशर तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक व्यापार मंडल संयोजक विजय शर्मा व हर की पौड़ी से राजन सेठ उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments