Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowपुलिस की सख्ती के बाद भी बिना मास्क के घूम रहे पर्यटक

पुलिस की सख्ती के बाद भी बिना मास्क के घूम रहे पर्यटक

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार पर्यटकांे की आवाजाही बढने से कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस मास्क न पहनने वालों के चालान कर रही है लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में पर्यटक कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं व बिना मास्क लगाये मालरोड पर खुले आम घूम रहे हैं।

मसूरी में वीक एंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिससे लोगों में भय का माहौल बन रहा है। हालांकि पुलिस लगातार सख्ती बरतते हुए बिना मास्क लगाने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों का भी चालान काट रही है लेकिन आखिर पुलिस कहां कहां जाये। लोग है कि मानते नहीं जबकि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से भयावह हो गया है उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

जबकि सरकार की ओर से लगातार कोरोना महामारी की गाइड लाइन के पालन करने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से सचेत कर रही है उसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पुलिस लगातार बिना मास्क पहनने वालों के चालान कर रही है और आज भी सौ से अधिक चालान कर बीस हजार से अधिक की राशि एकत्र ही लेकिन फिर भी कई पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं जो पुलिस की नजर से बच कर घूम रहे हैं। वहीं पर्यटकों की आवाजाही बढने से सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा है व मालरोड सहित पर्यटक स्थलों पर भीड़ घूम रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments