Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowकेंद्रीय विद्यालय आईआईपी में तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का शुभारंभ

केंद्रीय विद्यालय आईआईपी में तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का शुभारंभ

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग द्वारा आज से तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया शुभारंभ कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय आईआईपी से शुरू होकर अन्य विद्यालयों में वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया ।

केंद्रीय विद्यालय आईआईपी की प्राचार्य श्रीमती मिक्की खुल्बे ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शिक्षण कार्य में शामिल करते हुए कैसे रोचक बनाएं का संदेश देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी । उल्लेखनीय है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को सीबीएसई द्वारा इस वर्ष से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना प्रस्तावित है यह सब देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का उद्दघाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सहायक आयुक्त देहरादून संभाग डॉ सुकृति रेवानी ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वह इस नए विषय पर अपना विशेष ध्यान देते हुए। इसको और रोचक बनाते हुए बच्चों को प्रस्तुत करने का भविष्य में प्रयास करेंगे । कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय नंबर वन की प्राचार्य श्रीमती संगीता खुराना सह निदेशक के रूप में मौजूद थी इस अवसर पर बी एस नेगी , अनिल अमोली आदि शिक्षक उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments