Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowसंगठन की मजबूती ही सत्ता की चाबी है : दिवाकर भट्ट

संगठन की मजबूती ही सत्ता की चाबी है : दिवाकर भट्ट

” उक्रादं की दो दिवसीय केन्द्रीय कार्यकाणी की दो दिवसीय बैठक रुद्रप्रयाग में शुरु”

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड क्रान्ति दल की केन्द्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होटल ज्वालपा पैलेस रुद्रप्रयाग में दल के केन्द्रीय अध्यझ मा. दिवाकर भट्ट जी की अध्यझता में अपराह्न 3 बजे से शुरु हुई । कार्यक्रम की शुरूआत दल के केन्द्रीय अध्यक्ष मा. दिवाकर भट्ट व पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष मा. त्रिवेंन्द्र सिहं पंवार ने दीप प्रज्वलन के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत मैं अपने अध्यक्षीय भाषण में केन्द्रीय अध्यझ दिवाकर भट्ट ने स्पष्ट किया कि बिना कार्यकर्ता, कार्यालय, व कोष को मजबूत किये दल मजबूत नहीँ हो सकता जिसके लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है ।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में लोग उक्रादं की ओर टकटकी लगाये वैठी है हम सबका दायित्व है कि दल की मजबूती के लिये गांव गांव जाकर जनता के साथ समन्वय बनायै। बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व सहित प्रदेश भर से केन्द्रीय कमेठी के सदस्य व पदाधिकारी के आने का शिलशिला जारी है। पहले सत्र में जिलों के जिलाध्यक्षों ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट सदन में रखी।

बैठक में दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंन्द्र सिहं पंवार, कार्यकारी अध्यझ आंनद प्रकाश जुयाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लताफत हुसैन, अवतार सिहं राणा, महामत्री जय प्रकाश उपाध्याय, किसन सिहं रावत ,कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह रावत, विष्णुपाल सिहं रावत, केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली, शान्ति प्रसाद भट्ट, , दिल्ली से रणजीत गड़ाकोटी, पौड़ी जिलाध्यझ मनमोहन पंत, देहरादून महानगर अध्यझ सुनील ध्यानी, चमोली जिलाध्यक्ष अरुण शाह, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल, केन्द्रीय महामंत्री महेन्द्र रावत, पान सिहं रावत, युवा केन्द्रीय अध्यझ राजेन्द्र विष्ट, नरेन्द्र नगर से सरदार सिहं पुंडीर इमरान अहमद, प्रताप सिहं कुंवर , केन्द्रीय सचिव उत्तम रावत बच्ची राम उनियाल सहित प्रदेश कार्यकाणी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन केन्द्रीय महामंत्री किशोरी नंदन डोभाल ने किया।

दल के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने बताया कि दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण वैठक में प्रदेश के वर्तमान ज्वलंत राजनीतिक हालातों सहित दल की भावी कार्यक्रमो की रूपरेखा पर विचार किया जायेगा । दिल्ली प्रदेश ईकाई सहित विभिन्न जिलो से सदस्यों का आना लगातार जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments