Tuesday, April 23, 2024
HomeTrending Nowसौन्दर्यकरण व गंगा सफाई कार्यो को लेकर मेलाधिकारी ने अधिकारियो को ...

सौन्दर्यकरण व गंगा सफाई कार्यो को लेकर मेलाधिकारी ने अधिकारियो को दिये निर्देश

हरिद्वार 15 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) कुम्भ मेला 2021 को भव्य व दिव्यय  बनाने के लिए मेला नियंत्रण कक्ष में, मेलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत   ने गंगा सफाई तथा सौंदर्यकरण के विषय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक ली ।  मेलाधिकारी ने कुम्भ मेले के सौंदर्यकरण तथा गंगा सफाई के कार्यो में तेजी लाने के दिशा- निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होने कहा कि हरकी पैडी में हरे-भरे पेड़-पौधो सहित रात्रि में फ्लड लाईट, सोलर लाईट, तथा स्मार्ट पार्क की व्यवस्था की जाय। गंगा सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिये कि 10 नवम्बर 2020 तक हर की पैडी, गंगा नहर का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। गंगा सफाई के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाए एवं सभी संगठनों के माध्यम से की जाय।

उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाए एवं संगठनों से अनुरोध/अपील की है कि गंगा सफाई हेतु रविवार 18 अक्टूबर को  हरकी पैडी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफाई अभियान में अपना योगदान दें। गंगा सफाई हेतु नोडल अधिकारी अपर मेलाधिकारी ड़ाॅ0 ललित नारायण मिश्रा जी को नामित किया गया ।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅ ललित नारायण मिश्र, अपर मेला अधिकारी, हरबीर सिंह, क्षेत्राधिकारी मेला, प्रकाश देवली, मुख्य नगर अधिकारी हरिद्वार, जय भारत सिंह, विद्युत सिचाई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अभियन्ता तथा अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा, व महामंत्री गंगा संभा, तन्मय वशिष्ट इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments