Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowटिहरी : 'हर घर को नल कनेक्शन' के मिशन को मूर्त...

टिहरी : ‘हर घर को नल कनेक्शन’ के मिशन को मूर्त रूप देने में जुटी पंचायत अध्यक्षा सोनादेवी सजवाण

टिहरी (घनसाली), हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने के लिए जल जीवन मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घरों तक पेयजल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना देशभर में शुरू की है, इसी सार्थक कार्य को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जल जीवन मिशन को साकार करने का बीड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी ने उत्तराखंड के टिहरी जनपद में उठाया है, पर्वतीय सरोकार और वहाॕ विकास को सकारात्मक पहल के साथ टिहरी जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण जनपद में जल संवर्धन और जल संरक्षण की संकल्पना को धरातल पर मूर्त रूप देने में जुटी हैं |

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत फलेंडा में हाल ही में गौमुख धारे का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी, जिलाधिकारी श्रीमती ईवा श्रीवास्तव जी, जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी, ब्लाक प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता जी, जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, भूतपूर्व सैनिकों और क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक पटल पर सक्रिय रूप से जुड़े प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हुआ |

कलश यात्रा निकली, जिला अधिकारी टिहरी ने की सराहना

गौमुख धारे के लोकार्पण अवसर पर गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया.
इस अवसर पर जिला अधिकारी टिहरी ने जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी की प्राकृतिक जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण की संकल्पना की सराहना की और ऐसे कार्यों के विस्तार के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया |

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी की गांव के प्राकृतिक धारों को सुधारीकरण कर उनके संवर्धन और संरक्षण की संकल्पना सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. गांव के पानी के धारे पहाड़ की महिलाओं के जनजीवन से जुड़े होने के नाते इस योजना को जनपद के गांव गांव पहुंचाने का कार्य जिला पंचायत टिहरी के द्वारा किया जा रहा है |
धारा सुधारीकरण योजना की मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी भी कर चुके हैं सराहना उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में एक मात्र टिहरी ऐसा जनपद हैं, जहां जिला पंचायत अध्यक्षा जी द्वारा धारा सुधारीकरण योजना चलाई जा रही है. इस योजना की सराहना राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी भी कर चुके हैं. इस योजना में जनपद में प्रत्येक वित्त वर्ष में 150 धारों के सुधारीकरण का लक्ष्य रखा गया है, जो पहले चरण में जनपद के भिलंगना ब्लाक के हिंदाव व ग्याहर गांव हिंदाव में लगभग 20 से ज्यादा प्राकृतिक जलस्रोतों को छेड़छाड़ किए बिना सुधारा गया है |

जिला पंचायत अध्यक्षा ने लेपटाप भेंट कर पूरा किया अर्चना बिष्ट का सपना

 

कार्यक्रम के दौरान यहां फलेंडा की कुमारी अर्चना बिष्ट के परिवारजनों को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी की ओर से एक लेपटाप भेंट किया गया. बतादें कि ग्राम पंचायत फलेंडा की कुमारी अर्चना बिष्ट लगभग 15 साल पहले एक सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई थी, जिसमें वह बाल-बाल तो बच गईं, किंतु अपने शरीर के निचले हिस्से से दिव्यांग हो गई थी. पैरों से लाचार अर्चना बिष्ट दिमागी रूप से कुशाग्र बुद्धि की हैं और अर्चना का सपना था कि वह कभी लेपटाप हासिल कर आधुनिक युग से जुड़ सकें. अर्चना के इस सपने को इस समारोह में परिवार जनों को लेपटाप भेंटकर जिलाध्यक्षा जी ने पूरा किया.

 

फलेंडा में आयोजित धारा लोकार्पण समारोह के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन गांववासियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर गांव के बच्चों ने जल संरक्षण एवं लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति देकर यहां उपस्थित ग्रामवासियों की तालियां बटोरी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments