Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandटिहरी : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, दो बच्चों को बनाया था...

टिहरी : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, दो बच्चों को बनाया था निवाला

टिहरी, जनपद टिहरी में सलडोगी ग्राम पंचायत के पीपलसारी गांव से वन विभाग के पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया। इससे छह दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के कसमोली गांव में एक गुलदार को मार गिराया था।
टिहरी गढ़वाल में गुलदार ने 11 और 13 अक्तूबर रात को दो मासूम बच्चों को निवाला बनाया था। एक गुलदार ढेर होने और दूसरा पकड़ा जाने के बाद भी क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फिलहाल वन विभाग की टीम क्षेत्र में ही तैनात रहेगी।

सलडोगी के पीपलसारी गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा था। सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और गुलदार को पशु चिकित्सालय मुनिकीरेती ले गए। रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया गुलदार पूरी तरह से स्वस्थ है। कुछ दिन निगरानी में रखने के उपरांत उसे चिड़ियापुर रेंज के जंगल में छोड़ा जाएगा। क्षेत्रवासीय वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त जारी रखने की मांग भी कर रहे है। रेंज अधिकारी जोशी ने बताया कि फिलहाल दोनों गांव में पिंजरा भी लगा रहेगा। वन कर्मियों की टीम भी यथावत बनी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments